रात भर चला सर्च अभियान

मोतिहारीः बापूधाम रेलवे स्टेशन पर विस्फोटक के साथ संदिग्ध के ट्रेन से उतरने की सूचना पर शुक्रवार की रात भर नगर पुलिस, जीआरपी व आरपीएफ परेशान रहा. रात दस से तीन बजे तक रेलवे प्लेटफार्म, चांदमारी रेलवे गुमटी के साथ-साथ स्टेशन चौक की दुकानों में जांच पड़ताल होती रही. ट्रेन से उतरने वाले सभी यात्रियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2013 5:16 AM

मोतिहारीः बापूधाम रेलवे स्टेशन पर विस्फोटक के साथ संदिग्ध के ट्रेन से उतरने की सूचना पर शुक्रवार की रात भर नगर पुलिस, जीआरपी व आरपीएफ परेशान रहा. रात दस से तीन बजे तक रेलवे प्लेटफार्म, चांदमारी रेलवे गुमटी के साथ-साथ स्टेशन चौक की दुकानों में जांच पड़ताल होती रही. ट्रेन से उतरने वाले सभी यात्रियों की बॉडी व समान को मेटल डिटेक्टर से जांच किया गया.

वहीं, नगर पुलिस की एक टीम ने चांदमारी गुमटी के पास मेटल व बम डिटेक्टर से हर आने जाने वालों की जांच की. इस दौरान कुछ हाथ नहीं लगा. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की रात गुप्त सूचना मिली कि रक्सौल से कुछ संदिग्ध विस्फोटक लेकर ट्रेन से मोतिहारी जा रहे है. जिसके बाद जिला पुलिस के साथ-साथ जीआरपी व आरपीएफ को अलर्ट कर दिया गया. नगर थाना से नाका नंबर तीन के प्रभारी जितेंद्र देव दीपक, दारोगा अभिमन्यु कुमार सिंह तथा जीआरपी थानाध्यक्ष शेर सिंह यादव व आरपीएफ इंस्पेक्टर अमित गुंजन के साथ भारी संख्या में पुलिस जवानों जांच में लगे थे.

बताते चले कि मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज खंड के बापूधाम, सुगौली व बेतिया स्टेशन पर आतंकी हमले की आशंका खुफिया विभाग ने जतायी है. जबकि रक्सौल व मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी भरा गुमनाम पत्र भी भेजा गया है. इन तमाम घटना क्रम को देखते हुए स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ाते हुए चौकसी बरती जा रही है.

Next Article

Exit mobile version