कैशियर की साइकिल व दो लाख कैश उड़ाया
मोतिहारी : शहर के ज्ञानबाबू चौक के पास से उचक्कों ने अंबर इन्फ्रा प्राइवेट कंपनी के कैशियर गणेश प्रसाद की साइकिल और दो लाख नकद उड़ा लिया. श्री प्रसाद हनुमानगढ़ी मुहल्ला के रहने वाले हैं. उन्होंने नगर थाना में आवेदन देकर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने पुलिस को बताया है कि कंपनी […]
मोतिहारी : शहर के ज्ञानबाबू चौक के पास से उचक्कों ने अंबर इन्फ्रा प्राइवेट कंपनी के कैशियर गणेश प्रसाद की साइकिल और दो लाख नकद उड़ा लिया. श्री प्रसाद हनुमानगढ़ी मुहल्ला के रहने वाले हैं. उन्होंने नगर थाना में आवेदन देकर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने पुलिस को बताया है कि कंपनी का दो लाख नकद लेकर साइकिल से जा रहा था.
ज्ञानबाबू चौक के पास साइकिल रोककर सब्जी खरीदने लगे. सब्जी वाले को पैसा देकर पीछे देखा तो साइकिल गायब था. साइकिल के कैरियर में झोला सहित दो लाख नकद रुपये था. नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है. उक्त प्राइवेट कंपनी का कार्यालय शहर के मिस्कौट मुहल्ला में है.