शहर के कुछ हिस्सों में आज से रहेगा बिजली संकट

मोतिहारी : बेलीसराय मोतिहारी व चकिया उप केन्द्र बनकर तैयार है जिसे 11 हजार वो.के तार से जोड़ने के लिए मोतिहारी शहर के शांतिपूरी फीडर के अलावे चकिया व मधुबन में 20 नवम्बर को सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक प्रभावित होगी बिजली आपूर्ति.उप केद्र चालू करने को ले विभागीय कार्रवाई आरंभ कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2015 2:38 AM

मोतिहारी : बेलीसराय मोतिहारी व चकिया उप केन्द्र बनकर तैयार है जिसे 11 हजार वो.के तार से जोड़ने के लिए मोतिहारी शहर के शांतिपूरी फीडर के अलावे चकिया व मधुबन में 20 नवम्बर को सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक प्रभावित होगी बिजली आपूर्ति.उप केद्र चालू करने को ले विभागीय कार्रवाई आरंभ कर दी गई है .अधीक्षण अभियंता जीतेन्द्र कुमार भानू ने बताया कि यह स्थिति करीब दस दिनो यानी 30 नवम्बर तक रहेगी .

ऐसे में संबंधित क्षेत्र के उपभोक्ता पानी के अलावे अन्य आवश्यक कार्य समय से पूर्व निपटा पानी का स्टॉक कर लें . कार्यपालक अभियंता सुर्दशन राम ने बताया कि 20 नवम्बर से बेलीसराय व चकिया उप केन्द्र चालू करने के लिए तार जोड़ने की प्रक्रिया आरंभ कर दी जायेगी. और कोशिश होगी कम से कम क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति प्रभावित हो .

इसको ले एसडीओ और कनीय अभियंताओं को आवश्यक निर्देश दिया गया है . बेलीसराय उप केन्द्र चालू होन से शांतिपुरी फीडर के लोगों को शट डाउन से मुक्ति मिलेगी और पर्याप्त वोल्टेज भी मिलेगा . इसी तरह चकिया उप केन्द्र चालू होने से मधुबन व चकिया में बिजली आपूर्ति व वोल्टेेज व्यवस्था में सुधार होगी.

Next Article

Exit mobile version