संग्रामपुर : जिस घर में बजनी थी शहनाई, उस घर से निकली अर्थी़ ऐसा ही कुछ हुआ शुक्रवार को एसएच 74 पर थाना क्षेत्र के नयका टोला के पास बेतिया से आ रही बस ने दो युवक को ठोकर मारकर रौंदते हुए आगे निकल गयी,
जिसमें एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि दूसरे युवक को चिंताजनक स्थिति में इलाज के लिए मोतिहारी भेजा गया़ घटना शुक्रवार की है़
गोविंदगंज थाना क्षेत्र के नवादा निवासी प्रमोद पांडेय का 20 वर्षीय पुत्र शिवम, गौतम व भतीजा विशाल कुमार अपने चचेरी बहन की शादी का कार्ड बांटने के क्रम में थाना क्षेत्र के मिश्र गांव जा रहे थे
कि नयका टोला के समीप एसएच 74 के किनारे बाइक खड़ी करके दोनों युवकों कार्ड बांटने से संबंधित गुफ्तगू करने लगे कि बेतिया से पटना जाने वाली बिहार बस बाइक सहित दोनों को धक्का मार दी़ विशाल बगल के खेत में जा गिरा, जबकि शिवम वहीं गिर पड़ा, जिससे बस ने पिछला पहिया से रौंदते हुए आगे निकल गयी़
इस घटना से शिवम की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी़ भागती बस को लोगों ने कुछ दूर आगे घेर लिया, लेकिन चालक भागने में सफल रहा़ घटना से उत्तेजित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर एसएच को जाम कर दिया़
घटना की सूचना पर अरेराज डीएसपी नूरूल हक व अन्य अधिकारियों से समझौता वार्ता के बाद लोगों ने जाम हटाया व मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये मोतिहारी भेजवाया़ थानाध्यक्ष पंकज कुमार ठाकुर ने बताया कि बस नंबर बीआर06पीए/1859 को कब्जे में लेकर लिया गया है़ शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया़