12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गला रेत पत्नी की हत्या

बनकटवा : जितना थाना क्षेत्र अंतर्गत घोंघिया गांव में सात जन्मों का साथ निभाने की कस्में उठाने वाले कलयुगी पति ने धारदार हथियार से गला रेत पत्नी की हत्या कर दी़ घटना गुरुवार रात्रि की है. हत्या को अंजाम देने के बाद साक्ष्य को छिपाने की नियत से घर से करीब पांच किमी दूर बीजबनी […]

बनकटवा : जितना थाना क्षेत्र अंतर्गत घोंघिया गांव में सात जन्मों का साथ निभाने की कस्में उठाने वाले कलयुगी पति ने धारदार हथियार से गला रेत पत्नी की हत्या कर दी़ घटना गुरुवार रात्रि की है. हत्या को अंजाम देने के बाद साक्ष्य को छिपाने की नियत से घर से करीब पांच किमी दूर बीजबनी छठवा घाट फुलवारी के निकट मृतका का शव जला दिया.

शुक्रवार की सुबह मामले की सूचना मिलते ही सिकरहना डीएसपी बमबम चौधरी जितना पुलिस के साथ सदल-बल घटना स्थल पर पहुंचे. डीएसपी श्री चौधरी ने बताया कि सुबह घोंघिया पहुंचते ही मृतका 30 वर्षीय उर्मिला देवी के परिजनों ने पुलिस को भटकाने का प्रयास किया.
सास कांति देवी ने बताया कि बहू को कै-दस्त की बीमारी हुई है जिसका इलाज कराने ले जाया गया है.उसके बाद पुलिस ने जल रहे अधजले लाश को अपने कब्जे में लेकर फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जा रहा है.
पुलिस ने मृतका के मायके को दी सूचना : पुलिस ने ही सूचना देकर मृतका के मायका नेपाल के बारा जिला के सतगंज निवासी पिता जमुना साह व भाई रामपुकार साह को बुलाया. मृतका के भाई रामपुकार ने जितना थाना में आवेदन देकर पति भूनेश साह,सास कांति देवी,ससुर बिन्देश्वर साह सहित पति के भाई केदार साह व रघु साह को आरोपित बनाया गया है. मामले में बीजबनी निवासी ब्रहृमदेव महतो व रामनन्द साह, कांति देवी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया ह़ै़
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel