मोतिहारी : ऑल बिहार उर्दू-बंगला स्पेशल टीईटी उर्दू शिक्षक एसोसिएशन संघर्ष मोर्चा की एक अहम बैठक रविवार को जिला स्कूल में हुई जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मौलाना मो0 कैस हुसैनी ने की.
बैठक में टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्र्थियों की नियुक्ति शीघ्र कराने की मांग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव व शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी से की गयी.मौके पर जिला सचिव मो0 जलालुद्गीन,उपाध्यक्ष मो0 सोहैल,शर्फुद्गीन आिद थे.