252 लाभुकों को मिला ऋण
मोतिहारी : सेंट्रल बैंक द्वारा स्थानीय नगर भवन में ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक हरिशंकर ठाकुर ने की. मुख्य अतिथि के रूप में उप विकास आयुक्त सुनील कुमार यादव मौजूद थे. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि ऋण राशि का सदुपयोग करे. आपकी उन्नति समाज की उन्नति […]
मोतिहारी : सेंट्रल बैंक द्वारा स्थानीय नगर भवन में ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक हरिशंकर ठाकुर ने की. मुख्य अतिथि के रूप में उप विकास आयुक्त सुनील कुमार यादव मौजूद थे.
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि ऋण राशि का सदुपयोग करे. आपकी उन्नति समाज की उन्नति है. समाज की उन्नति से राज्य उन्नति करेगा. फिर देश उन्नति के मार्ग पर अग्रसर होगा.
वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय प्रबंधक हरिशंकर ठाकुर ने ऋण वितरण पर प्रकाश डालते हुए ऋण वितरण के व्यवहारिकता पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला. समारोह को एलडीएम पूर्वी चम्पारण आर एन भारती तथा पश्चिमी चंपारण के एलडीएम महेंद्र आर के झा, सुमन कुमार, पी एन चौधरी, सहित अन्य लोग ऋण की सार्थकता एवं व्यवहारिकता पर प्रकाश डाला.
विदित हो कि समारोह में पूर्वी एवं पश्चिमी चंपारण के शाखा प्रबंधकों की उपस्थिति में 252 लाभुकों के बीच लगभग सात सौ करोड़ रूपया का ऋण वितरण किया गया.
जिसमें विशेष रूप से 65 मुद्रा ऋण धारकों के बीच लगभग 35 लाख रूपये की ऋण राशि का वितरण किया गया. इस समारोह में महिलाओं की संख्या अधिक रही. कार्यक्रम का संचालन राज भाषा अधिकारी विमल कुमार ने की जब कि धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ प्रबंधक एएस द्विवेदी ने किया.