पार्किंग की व्यवस्था नहीं तो लगेगा ताला
मोतिहारी : शहर में जाम की समस्या से बहुत जल्द छुटकारा मिलने वाला है. इसको लेकर एसपी जितेंद्र कुमार ने सोमवार से अभियान शुरू कर दिया. उन्होंने छतौनी चौक से लेकर पायल सिनेमा तक सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण कर सड़क को संक्रित करने वाले दुकानदानों, ढेला व खोमचा वालों की खबर ली. एसपी ने […]
मोतिहारी : शहर में जाम की समस्या से बहुत जल्द छुटकारा मिलने वाला है. इसको लेकर एसपी जितेंद्र कुमार ने सोमवार से अभियान शुरू कर दिया.
उन्होंने छतौनी चौक से लेकर पायल सिनेमा तक सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण कर सड़क को संक्रित करने वाले दुकानदानों, ढेला व खोमचा वालों की खबर ली. एसपी ने डंडा उठाकर खुद से सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराया. उन्होंने कहा नगर व छतौनी पुलिस को अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान जारी रखने का निर्देश दिया गया है.
मीना बाजार, ज्ञानबाबु चौक, मधुबन छावनी चौक, छतौनी चौक, बलुआ चौक, जानपुल चौक के पास सड़क अतिक्रमण कर दुकान चलाने वालों को हटाया जायेगा.
आवश्यकता पड़ी तो उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई होगी. एसपी ने बताया कि सड़क किनारे दोनों तरफ लाइनिंग होगी. उस लाइनिंग के अंदर ही दुकानदारों को अपना वोर्ड या अन्य समान रखाना होगा.
ठेला व खोमचा वाले निर्धारित नियम का पालन करेंगे. पकड़े जाने पर उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि मॉल वालों के लिए भी मापदंड निर्धारित किया गया है. जिस मॉल के पास पार्किंग की सुविधा नहीं होगी, उस मॉल को बंद कराया जायेगा, क्योंकि मॉल में आने वाले ग्राहक अपनी गाड़ी को सड़क किनारे पार्किंग करते है, जिससे जाम की स्थित बन जाती है.
एसपी ने कहा कि मॉल मालिक गाड़ी पार्किंग की व्यवस्था कर ले, नहीं तो मॉल में ताला लगाने के लिए तैयार रहे.
यहां बताते चले कि छतौनी में अतिक्रमण के कारण संक्रिण सड़क पर जाम लगा देख एसपी ने गंभीरता से लिया. उन्होंने सदर बीडीओ व सीओ को बुलाकर सड़क से अतिक्रमण हटाओं अभियान की शुरूआत कर दी.