14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होमगार्डो के मानदेय का होगा भुगतान

मोतिहारीः वर्तमान वर्ष में हुए मैट्रिक व इंटर की परीक्षा के दौरान कार्य करने वाले होमगार्ड जवानों के मानदेय भुगतान का रास्ता साफ हो गया है. इसके लिए मंगलवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान होमगार्ड के जिला समादेष्टा द्वारा नजारत में इस मद की राशि उपलब्ध रहने के बावजूद भी भुगतान नहीं किये जाने […]

मोतिहारीः वर्तमान वर्ष में हुए मैट्रिक व इंटर की परीक्षा के दौरान कार्य करने वाले होमगार्ड जवानों के मानदेय भुगतान का रास्ता साफ हो गया है. इसके लिए मंगलवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान होमगार्ड के जिला समादेष्टा द्वारा नजारत में इस मद की राशि उपलब्ध रहने के बावजूद भी भुगतान नहीं किये जाने की बात बताये जाने पर जिलाधिकारी श्रीधर सी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नजारत के प्रभारी उपसमाहर्ता को अविलंब होमगार्ड जवानों को बकाया भुगतान करने का निर्देश दिया.

कार्यालयों की गुल होगी बत्ती

समीक्षा के दौरान विद्युत विभाग के अधिकारियों ने डीएम को विभिन्न सरकारी कार्यालयों पर लाखों रुपये विद्युत विपत्र बकाया होने की बात बताई. जिसपर डीएम ने संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को यथाशीघ्र विपत्र के भुगतान का निर्देश दिया. वहीं विपत्र नहं जमा कराने वाले कार्यालयों का लाइन काटने की बात कही.

चार प्रखंडों में नहीं मिल रहा खाद्यान्न

मध्याह्न् भोजन योजना की समीक्षा के दौरान जिले के हरसिद्धि, चकिया, मोतिहारी व सुगौली प्रखंडों में एसएफसी द्वारा चावल की आपूर्ति नहीं किये जाने की बात सामने आई. इस पर एसएफसी के अधिकारियों ने अगले दो-तीन दिनों में चावल का उठाव होते ही आपूर्ति करने की बात कही.

निबंधन की धीमी रफ्तार पर बिफरे डीएम

इधर शिक्षा विभाग के समीक्षा के दौरान निजी कोचिंग संस्थानों व विद्यालयों के निबंधन में धीमी रफ्तार पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताई व निबंधन के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया.

वहीं, जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा 400 निजी विद्यालयों के निबंधन के लिए आवेदन प्राप्त होने की जानकारी दी गई. इसके अलावे डीएम ने अन्य सभी विभागों की क्रमवार समीक्षा की. समीक्षा में जिला परिषद, एनएचआइ, कल्याण विभाग, योजना विभाग सहित कुछ अन्य विभागों के पदाधिकारी नदारद रहे. बैठक में उपविकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिंह, जिला विकास पदाधिकारी अनिल कुमार पांडेय, ओएसडी कुमार प्रोज्वल सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें