कैंप लगा कर लाभुकों का खुलेगा खाता
मोतिहारीः डीएम श्रीधर सी की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक हुई. बैठक में डीएम श्री सी ने सभी बैंकों को केसीसी ऋण से संबंधित आवेदनों को अविलंब निष्पादित करने का निर्देश दिया. इसके अलावे उन्होंने वैसे किसान जिनके फसल को सूखे के कारण 50 फीसदी से ज्यादा का नुकसान हुआ […]
मोतिहारीः डीएम श्रीधर सी की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक हुई. बैठक में डीएम श्री सी ने सभी बैंकों को केसीसी ऋण से संबंधित आवेदनों को अविलंब निष्पादित करने का निर्देश दिया.
इसके अलावे उन्होंने वैसे किसान जिनके फसल को सूखे के कारण 50 फीसदी से ज्यादा का नुकसान हुआ है उन्हें प्राथमिकता से केसीसी ऋण देने की बात कही. उन्होंने बैंकों द्वारा मनरेगा, इंदिरा आवास, कबीर अंत्येष्टि सहित अन्य योजनाओं के लाभुकों के खाता खोलने में बैंकों द्वारा उदासीनता बरते जाने की बात कही व सभी बैंको कों कैंप लगाकर ऐसे योजनाओं के लाभुकों का खाता खोलने का निर्देश दिया. बैठक में डीडीसी नागेंद्र कुमार सिंह, एलडीएम सुरेश चंद्रा सहित सभी बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.