आज के युग में प्रासंगिक हैं गुरुनानक देव जी

मोतिहारी : स्थानीय गांधी नगर स्थित गुरुद्वारा में गुरूनानक देव जी के 546 जयंती पूरे धूम धाम से मनायी गयी. कार्यक्रम के दौरान गुरूवाणी पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें कहा गया कि नानक देव जी का संदेश आज के युग में प्रासंगिक है. उनके द्वारा बताये मार्ग पर चल कर ही देश-दुनिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2015 5:41 AM

मोतिहारी : स्थानीय गांधी नगर स्थित गुरुद्वारा में गुरूनानक देव जी के 546 जयंती पूरे धूम धाम से मनायी गयी. कार्यक्रम के दौरान गुरूवाणी पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें कहा गया कि नानक देव जी का संदेश आज के युग में प्रासंगिक है.

उनके द्वारा बताये मार्ग पर चल कर ही देश-दुनिया का कल्याण किया जा सकता है. सीआरपीएफ कमांडेंट कर्मा भूटिया ने कहा कि गुरूनानक देव ने मानवता की सेवा के लिए सिख पंथ की स्थापना की थी. आज उनके संदेश को अपने जीवन में उतार ले फिर कोई परेशानियां नहीं आयेगी.

कार्यक्रम को नव निर्वाचित विधायक प्रमोद कुमार, प्रो राम निरंजन पांडेय, सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया. फिर उन्हें सिरोपा पहना कर सम्मानित किया. इसके पूर्व सहज पाठ का आयोजन किया गया. फिर ग्यारह बजे से हजूरी रागी जत्था पटना साहेब द्वारा गुरूवाणी कीर्तन का आयोजन किया गया.
फिर शाम को भव्य लंगड़ का आयोजन किया गया. गुरू सिद्ध सभा प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष सत्यपाल सिंह छाबड़ा ने बताया कि शाम सात बजे से 10 बजे रात्रि तक गुरू कीर्तन का आयोजन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version