profilePicture

प्रभारी डीएम ने सुनी जनता की शिकायतें

मोतिहारी : जिलाधिकारी अनुपम कुमार की अनुपस्थिति में प्रभारी डीएम सह उपविकास आयुक्त सुनिल कुमार यादव ने गुरुवार को जनता दरबार लगाकर फरियादियों की शिकायतें सुनी और आवेदनों की जांच के बाद संबंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश मौके पर दिया.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2015 12:32 AM

मोतिहारी : जिलाधिकारी अनुपम कुमार की अनुपस्थिति में प्रभारी डीएम सह उपविकास आयुक्त सुनिल कुमार यादव ने गुरुवार को जनता दरबार लगाकर फरियादियों की शिकायतें सुनी और आवेदनों की जांच के बाद संबंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश मौके पर दिया.

दरबार अलग लूक में था और पूराने व एक ही मामले में दूसरी व तीसरी बार आने वाले फरियादियों की अलग संचिका खोली गयी थी.सभी मामले भूमि विवाद व डीलरों की मनमानी तथा पंचायत की योजनाओं में की जा रही गड़बड़ी से संबंधित थी.आदापुर थाना क्षेत्र के तिरिसिया कला गावं निवासी हलिमा खातून तीसरी बार दरबार में आयी थी.उनका आरोप है कि गांव के ही मकन्त पासवान ने उसकी जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा कर लिया है.रक्सौल के भूमि सुधार उपसमाहर्ता के न्यायालय ने इस मामले की सुनवाई तो कर दी है लेकिन उसका अनुपालन नहीं हो रहा है.

दूसरा मुख्य मामला केसरिया थाना क्षेत्र के पश्चिमी सरोत्तर पंचायत का था.पंचायत के हृदय सहनी व विनोद साह ने पंचायत के मुखिया पर सोलर लाइट की राशि हड़पने का आरोप लगाया था.लेकिन उसकी जांच अभी तक नहीं होने से दुबारा दरबार में पहुंचे थे.तीसरा मामला छोड़ादानो थाना क्षेत्र के महुआवा का था.
ग्रामीण शेषनाथ प्रसाद ने डीलर पर राशन नहीं देने का आरोप लगाया था.लेकिन कोई जांच अभी तक नहीं हुई जिस कारण फिर से दरबार में आया था.
दरबार में नये फरियादी: ढाका थाना क्षेत्र के गड़हईया निवासी असगरी बेगम ने सीडीपीओ पर मनमानी करने व सेविका की बहाली में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया.शिकायतकर्ता ने बताया कि सीडीपीओ ने वार्ड पार्षद की बहू की बहाली कर दी है.

Next Article

Exit mobile version