प्रभारी डीएम ने सुनी जनता की शिकायतें
मोतिहारी : जिलाधिकारी अनुपम कुमार की अनुपस्थिति में प्रभारी डीएम सह उपविकास आयुक्त सुनिल कुमार यादव ने गुरुवार को जनता दरबार लगाकर फरियादियों की शिकायतें सुनी और आवेदनों की जांच के बाद संबंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश मौके पर दिया.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों […]
मोतिहारी : जिलाधिकारी अनुपम कुमार की अनुपस्थिति में प्रभारी डीएम सह उपविकास आयुक्त सुनिल कुमार यादव ने गुरुवार को जनता दरबार लगाकर फरियादियों की शिकायतें सुनी और आवेदनों की जांच के बाद संबंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश मौके पर दिया.
दरबार अलग लूक में था और पूराने व एक ही मामले में दूसरी व तीसरी बार आने वाले फरियादियों की अलग संचिका खोली गयी थी.सभी मामले भूमि विवाद व डीलरों की मनमानी तथा पंचायत की योजनाओं में की जा रही गड़बड़ी से संबंधित थी.आदापुर थाना क्षेत्र के तिरिसिया कला गावं निवासी हलिमा खातून तीसरी बार दरबार में आयी थी.उनका आरोप है कि गांव के ही मकन्त पासवान ने उसकी जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा कर लिया है.रक्सौल के भूमि सुधार उपसमाहर्ता के न्यायालय ने इस मामले की सुनवाई तो कर दी है लेकिन उसका अनुपालन नहीं हो रहा है.