22 घंटे तक प्रभावित रही आपूिर्त

मोतिहारी : मुख्यालय मोतिहारी सहित पूर्वी चंपारण के अधिकांश हिस्सों में दो दिनों से बिजली अनापूर्ति से लोग परेशान है़ मुजफ्फरपुर पावर स्टेशन में 500 एमवीए का पावर ट्रांसफॉर्मर चार्ज करने के कारण बुधवार सुबह नौ बज से गुरूवार शाम चार बजे तक बिजली आपूर्त्ति प्रभावित हुई़ मुजफ्फरपुर से बिजली आपूर्त्ति आरंभ हुई तो मोतिहारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2015 12:36 AM

मोतिहारी : मुख्यालय मोतिहारी सहित पूर्वी चंपारण के अधिकांश हिस्सों में दो दिनों से बिजली अनापूर्ति से लोग परेशान है़ मुजफ्फरपुर पावर स्टेशन में 500 एमवीए का पावर ट्रांसफॉर्मर चार्ज करने के कारण बुधवार सुबह नौ बज से गुरूवार शाम चार बजे तक बिजली आपूर्त्ति प्रभावित हुई़

मुजफ्फरपुर से बिजली आपूर्त्ति आरंभ हुई तो मोतिहारी ग्रीड के 50 एमवीए पावर ट्रांसफॉर्मर में खराबी के कारण बिजली आपूर्त्ति चरमरा गयी़ जांच में कारण 50 एमवीए के उक्त ट्रांसफॉर्मर के ब्रेकर में खराबी उजागर हुआ़ इसके कारण 20 एमवीए के ट्रांसफॉर्मर से 12 मेगावाट बिजली बुधवार रात्रि दस बजे से रोटेशन में आपूर्त्ति की गयी़

मुजफ्फरपुरसे आयी छह सदस्यीय टीम: 50 एमवीए के ट्रांसफॉर्मर के ब्रेकर में आयी खराबी दूर करने के लिए ट्रांसमीशन जोन मुजफ्फरपुरके मुख्य अभियंता एसपी सिंह के नेतृत्व में छह सदस्यीय टीम मोतिहारी पहुंची़ टीम में कार्यपालक अभियंता सत्यजय प्रसाद, कार्यपालक अभियंता संचरण राजेश्वर प्रसाद आदि थे़ टीम सदस्यों के करीब 12 घंटा मशक्कत के बाद गुरूवार को करीब तीन बजे से मोतिहारी ग्रीड से फुल लोड बिजली विभिन्न फीडरों को आपूर्त्ति होने लगी़
बिजली अनापूर्ति से प्रभावित फीडर व उपकेंद्र: मोतिहारी शहर के शांतिपुरी, चांदमारी, बरियारपुर, बाजार, बालगंगा, छतौनी, जानपुल, पिपरा, लखौरा के अलावे उपकेंद्र सुगौली, हरसिद्धि, अरेराज, चकिया, मेहसी, मधुबन आदि क्षेत्र के सैकड़ों गांवों के उपभोक्ता परेशान रहे़

Next Article

Exit mobile version