14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनरेगा : अब सीधे लाभुकों के खाते में जायेगी राशि

मोतिहारीः मनरेगा से संबंधित भुगतान अब सीधे लाभुकों के खाते में जायेगा. इसके लिए विभागीय स्तर से कवायद शुरू कर दी गयी है. जल्द ही लाभुकों के बैंक खाता को ऑन लाइन जोड़ा जायेगा. बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पटना की एक टीम ने जिले के संबंधित पदाधिकारियों से इस बाबत प्रशिक्षण दिया. […]

मोतिहारीः मनरेगा से संबंधित भुगतान अब सीधे लाभुकों के खाते में जायेगा. इसके लिए विभागीय स्तर से कवायद शुरू कर दी गयी है. जल्द ही लाभुकों के बैंक खाता को ऑन लाइन जोड़ा जायेगा. बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पटना की एक टीम ने जिले के संबंधित पदाधिकारियों से इस बाबत प्रशिक्षण दिया. इसमें डिजिटल सिगनेचर व इएफएमएस सिस्टम के बारे में विस्तार से बताया गया. बताते चले कि वर्तमान में लाभुकों को मेन्युअल प्रक्रिया के माध्यम से राशि का भुगतान होता है. इससे हमेशा ही गड़बड़ी की संभावना बनी रहती है. वहीं लाभार्थियों द्वारा कई बार भुगतान में अनियमितता होने की शिकायत भी की जाती है. ऐसे में भुगतान प्रक्रिया के आन लाइन होने से लाभार्थियों को राशि के भुगतान में आने वाली कठिनाइयों से निजात मिल सकेगी.

नहीं चलेगी बिचौलियों की मनमानी

भुगतान प्रक्रिया के आन लाइन होने के बाद बिचौलियों की मनमानी स्वत: समाप्त हो जायेगी. विभाग द्वारा सीधे ही लाभुकों का पैसा उनके एकाउंट में हस्तांतरित कर दिया जायेगा. इससे बिचौलियों द्वारा जोड़ तोड़ करने की गुंजाइश पर पूर्णत: विराम लग सकेगा.

कहते हैं अधिकारी

डीआरडीए के निदेशक राजेंद्र सिंह ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक फंड मैनेजमेंट सिस्टम के माध्यम से लाभुकों को राशि हस्तांतरित करने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जायेगी. इसके लिए सभी प्रखंडों के पीओ का डिजिटल सिंगनेचर व निहित प्रपत्र को भरकर पटना भेजा जाना है. बुधवार को हुई वीडियो कांफ्रेसिंग में विभाग द्वारा इस बाबत विस्तृत जानकारी दी गयी. उन्होंने बताया कि लाभार्थियों को आन लाइन भुगतान होने से पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता आयेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें