तीन अपराधी गिरफ्तार
मोतिहारी : छतौनी में होटल पार्क से हथियार के साथ मुजफ्फरपुर व मधुबनी जिला के तीन अपराधी पकड़े गये. उनके पास से नाइन एमएम का एक लोडेड पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, सेलफोन व एक स्कॉर्पियो बरामद की गयी है. गिरफ्तार तीनों अपराधी शहर में बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने पहुंचे थे. एसपी जितेंद्र राणा […]
मोतिहारी : छतौनी में होटल पार्क से हथियार के साथ मुजफ्फरपुर व मधुबनी जिला के तीन अपराधी पकड़े गये. उनके पास से नाइन एमएम का एक लोडेड पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, सेलफोन व एक स्कॉर्पियो बरामद की गयी है.
गिरफ्तार तीनों अपराधी शहर में बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने पहुंचे थे. एसपी जितेंद्र राणा ने बताया कि गिरफ्तार तीनों अपराधियों का इतिहास खंघाला जा रहा है. मुजफ्फरपुर व मधुबनी जिला की पुलिस के पास उनकी तस्वीर भेजी गयी है. उनके मोबाइल का कॉल डिटेल भी निकाला जा रहा है.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के मोबाइल में अत्याधुनिक हथियारों के साथ उनकी तस्वीर है. उससे लग रहा है कि तीनों अपराधी आर्म्स सप्लायर है. एसपी ने कहा कि अब तक की जांच में गिरफ्तार अपराधियों की संदिग्ध गतिविधि में संलिप्त रहने का प्रमाण मिला है.
यह भी पता चला है कि हथियार के साथ-साथ चोरी के वाहन खरीद-बेच का धंधा करते है. उनकी स्कारपियो गाड़ी नंबर बीआर बीआर01पीडी/2525 के कागजातों की जांच चल रही है.
जांच के बाद पता चलेगा कि स्कॉर्पियो चोरी की है या उनकी अपनी है. उन्होंने बताया कि तीनों अपराधी गुरुवार की रात स्कॉर्पियो से मोतिहारी पहुंच होटल पार्क में ठहरे हुए थे. इस दौरान पुलिस को होटल में तीन संदिग्धों के ठहरने की सूचना मिली.
सदर डीएसपी पंकज कुमार रावत, प्रशिक्षु डीएसपी सुनील कुमार के नेतृत्व में थानाध्यक्ष अमितेश कुमार, दारोगा याकूब अली व रविरंजन कुमार ने होटल में छापेमारी कर तीनों अपराधियों को दबोच लिया.
उनकी तलाशी ली गयी तो नाइन एमएम का लोडेड पिस्टल के साथ दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ. तीनों अपराधियों पर आर्म्स एक्ट का केश दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा.