एसएसबी ने लगाया दंत्त चिकित्सा शिविर
पिपराकोठी : 13वीं बटालियन की ओर से निरंतर चलाये जा रहे जनसेवा के कार्यो के क्रम में शनिवार को एसएसबी कैंप में नि:शुल्क दंत्त चिकित्सक एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के मझरिया, पिपराडीह, झखरा, पिपराकोठी एवं आस-पास के विभिन्न गांवों से आये दर्जनों महिला एवं पुरुष दंत्त रोगियों के रोग का […]
पिपराकोठी : 13वीं बटालियन की ओर से निरंतर चलाये जा रहे जनसेवा के कार्यो के क्रम में शनिवार को एसएसबी कैंप में नि:शुल्क दंत्त चिकित्सक एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के मझरिया, पिपराडीह, झखरा, पिपराकोठी एवं आस-पास के विभिन्न गांवों से आये दर्जनों महिला एवं पुरुष दंत्त रोगियों के रोग का इलाज मोतिहारी के दंत्त चिकित्सक डाॅ अमीत कुमार के द्वारा किया गया़
वहीं रोगियों को एसएसबी की ओर से नि:शुल्क दवा उपलब्ध करायी गयी़ शिविर का शुभारंभ करते हुए कमांडेंट राकेश कुमार सिन्हा ने कहा कि एसएसबी ऐसे विभिन्न प्रकार के रोगों के इलाज के लिए रक्सौल बॉर्डर एरिया से लेकर जिला के कई जगहों पर शिविर का आयोजन करते आ रहे है और आगे भी करती रहेगी़