भूमि विवाद को ले दो गुटों में मारपीट

मोतिहारीः मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बसतपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों के बीच मारपीट की घटना में सात लोग घायल हो गये. दोनों गुट ने एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. एक गुट के सरयुग प्रसाद सिंह ने प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि मंगलवार को अभय सिंह, राकेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2013 5:17 AM

मोतिहारीः मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बसतपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों के बीच मारपीट की घटना में सात लोग घायल हो गये. दोनों गुट ने एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. एक गुट के सरयुग प्रसाद सिंह ने प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि मंगलवार को अभय सिंह, राकेश सिंह, रविरंजन सिंह, केश्वम सिंह, मधुरेंद्र सिंह, सुमित सिंह हवरे हथियार से लैस होकर घर में घुस गये और घर पर ईंट पत्थर चलाने लगे.

उमेश्वर सिंह ने विरोध किया तो सभी लोग मिल कर उन्हें पीटने लगे. सरयुग सिंह बचाने गये तो उन्हें भी पीटा गया. सरयुग को बचाने उसकी पत्नी रूखमणी देवी गयी तो उसके साथ भी मारपीट की गयी और गले से सोने की चेन छीन ली गयी. वहीं दूसरे गुट के केश्वम सिंह ने प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि वे धान की दौनी करा रहे थे. इसी बीच दीपक सिंह, सरयुग सिंह, उमेश्वर सिंह, शशिभूषण सिंह सहित अन्य चार अज्ञात लोग आकर मारपीट करने लगे.

हमलावरों ने केश्वम सिंह, अजय सिंह, मधु सिंह व रामअयोध्या सिंह को पीट कर घायल कर दिया. पॉकेट से पांच हजार नकद व गले से सोने की चेन भी छीनने का आरोप लगाया गया है. थानाध्यक्ष शारदा प्रसाद सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version