आठवीं अनुसूची में शामिल होगी भोजपुरी : मनोज
मोतिहारी : मोतीझील महोत्सव में भाग लेने मोतिहारी पहंुंचे भाजपा सांसद सह अभिनेता मनोज तिवारी ने कहा कि सांसद बनने के बाद जिम्मेवारी बढ़ गयी है़ उन्होंने आमीर खान पर चुटकी लेते हुए कहा कि इस जिम्मेवारी के बीच मैं आमिर की तरह गैरजिम्मेवार नहीं हूंॅ़ कोई भी बात सोच-समझ व जांच कर बोलता हूं […]
मोतिहारी : मोतीझील महोत्सव में भाग लेने मोतिहारी पहंुंचे भाजपा सांसद सह अभिनेता मनोज तिवारी ने कहा कि सांसद बनने के बाद जिम्मेवारी बढ़ गयी है़
उन्होंने आमीर खान पर चुटकी लेते हुए कहा कि इस जिम्मेवारी के बीच मैं आमिर की तरह गैरजिम्मेवार नहीं हूंॅ़ कोई भी बात सोच-समझ व जांच कर बोलता हूं ताकि अर्थ का अनर्थ न हो़ हम विचारों के प्रहरी भी है़ प्रभात खबर से श्री तिवारी ने कहा कि राजनीति में आने का उद्देश्य संस्कृति को बचाना व सुदृढ करना है़ भोजपुरी भाषा आठवीं अनुसूचि में शामिल हो इसके लिए पहल चल रही है, जिसके लिए मैं भी प्रयासरत हूं.
भोजपुरी को आठवी अनुसूचि में शामिल करने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा एक टीम बना यी गयी है, जिसमें केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह, मनोज तिवारी, राजस्थान के अर्जुन मेघवाल, जगदम्बिका पाल सहित 20 लोग है़
भोजपुरी को आठवीं सूची में शामिल किया जाये इसके लिए सभी सदस्यों को जागरूक रखते हुए प्रधानमंत्री व गृहमंत्री से वार्त्ता हुई है़ संभावना है कि 2016 में भोजपुरी को मान्यता मिल जायेगी़