दो दिवसीय मोतीझील महोत्सव की हुआ शुभारंभ

मोतिहारी : नगर भवन के प्रांगण में नगर परिषद द्वारा आयोजित दो दिवसीय मोतीझील महोत्सव का आरंभ रविवार को हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन भारत सरकार के कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह, नगर विधायक प्रमोद कुमार, पूर्व जिलाधिकारी अभय कुमार सिंह, बब्लू गुप्ता आदि ने द्वीप प्रज्वलित कर किया. उद्घाटन सत्र के पूर्व आगत अतिथियों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2015 5:18 AM

मोतिहारी : नगर भवन के प्रांगण में नगर परिषद द्वारा आयोजित दो दिवसीय मोतीझील महोत्सव का आरंभ रविवार को हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन भारत सरकार के कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह, नगर विधायक प्रमोद कुमार, पूर्व जिलाधिकारी अभय कुमार सिंह, बब्लू गुप्ता आदि ने द्वीप प्रज्वलित कर किया. उद्घाटन सत्र के पूर्व आगत अतिथियों को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.

केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह को मुख्य पार्षद प्रकाश आस्थाना नगर विधायक प्रमोद कुमार, उपमुख्य पार्षद मोइबुल हक, एमएल सी बब्लू गुप्ता को वार्ड पार्षद रमेश कुमार, पूर्व जिलाधिकारी अभय कुमार सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी कुमार विजयंत व एडीएम अरशद अली को संजीव सिंह ने पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र व प्रतिक चिन्ह दे कर सम्मानित किया. स्वागत समारोह के पूर्व चेला मेरी स्कूल के छात्राओं के द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत कर आगत अतिथियों का स्वागत किया गया.

कार्यक्रम के आरंभ मोतीझील से हुआ. गायत्री मंदिर के समीप बने मंच से केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह, नगर विधायक प्रमोद कुमार, अभय कुमार सिंह, राजेंद्र गुप्ता, प्रकाश आस्थाना आदि ने बैलून उड़ा कर कार्यक्रम का आरंभ किया.

वहीं, उद्घाटन के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि मोतीझील के विकास के लिए हमारी सरकार संकल्पित है. इसके लिए कई योजनाएं पारित हैं. मंच संचालन अरुण कुमार व स्वागत भाषण मुख्य पार्षद प्रकाश आस्थाना ने की.

Next Article

Exit mobile version