पैसे के लिए लोग दौड़ रहे एटीएम

मोतिहारी : शहर में बैंकों के द्वारा विभिन्न स्थानों पर लगायी गयी एटीएम को शोभा की वस्तु कहें तो आश्चर्य नहीं .भले हीं बैंक ग्राहकों को जो सुविधा देने का दावा करें.रविवार व सोमवार की सुबह शहर के बलुआ रोड, शांतिपुरी, झील पथ,छतौनी, प्रधान पथ आदि में आधे दर्जन से अधिक एटीएम का शटर गिरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2015 5:41 AM

मोतिहारी : शहर में बैंकों के द्वारा विभिन्न स्थानों पर लगायी गयी एटीएम को शोभा की वस्तु कहें तो आश्चर्य नहीं .भले हीं बैंक ग्राहकों को जो सुविधा देने का दावा करें.रविवार व सोमवार की सुबह शहर के बलुआ रोड, शांतिपुरी, झील पथ,छतौनी, प्रधान पथ आदि में आधे दर्जन से अधिक एटीएम का शटर गिरा था .

कुछ खुले थे तो कैश नहीं था. कुछेक एटीएम में कैश था तो ग्राहकों की लंबी कतार थी. ऐसे में कई लोग पैसे के लिए बाइक व रिक्शा से एटीएम की तलाश में घूमते रहे.

बलुआ में छात्र प्रणय ने बताया कि इससे अच्छा होता एटीम हमेशा बंद हो जाता . पैसा लेकर बाहर पढाई के लिए जाना था सो परेशान हूं. उपेन्द्र कुमार मरीज लेकर अस्पताल आये थे . मनोज कुमार कहते हैं कि शिकायत किससे करूं कोई सुनता है .
दवा के लिए पैसे की कमी सो एटीएम के लिए भ्रमण शील थे कि किस एटीम में पैसा मिलेगा .
इधर शहर के प्रबुद्ध लोगों ने सभी एटीम वाले बैंक के अधिकारियों से मांग की है कि अगर एटीएम लगाये हैं तो स्वयं निरीक्षण करें की एटीएम बंद है खुला. लोगों ने इस मामले में डीएम से भी हस्तक्षेप की मांग की हैै .
इधर पूछने पर एएलडीएम आर. एन . भरती ने बताया कि लिखित या एसएमएस से सूचना अगर मिलती है तो संबंधित बैंक के अधिकारियों को जिम्मेवार लोगों के खिलाफ कार्रवाई के लिए लिखा जायेगा .
आरोपित गिरफ्तार
घोड़ासहन : टाउन थाना मोतिहारी में दर्ज कांड संख्या 670/15 एक लाख रुपये चेक बाउंस होने मामले के नामजद आरोपित रमेश प्रसाद ने घोड़ासहन में सोमवार को पुलिस के हत्थे चढ गया.
रमेश प्रसाद दरपा थाना क्षेत्र के बधुअहिया गांव का निवासी बताया गया. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि इस मामले के सिलसिले में रमेश प्रसाद की तलाश करते नगर थाना के सअनि लालदेव सिंह, घोड़ासहन पहुंचे थे जहां उसे थाना परिसर में दबोच लिया.

Next Article

Exit mobile version