मोतिहारीः हथियार से लैस दो दर्जन नक्सलियों ने शुक्रवार की देर रात गोनाही स्थित एसके बिल्डर के बेस कैंप पर धावा बोला. लेवी नहीं देने से आक्रोशित नक्सलियों ने लाखों रुपये मूल्य के हॉट मिक्स प्लांट व टेलर को आग लगा दी. वहीं रोलर को भी नक्सलियों ने बिल्डर
जलाने का प्रयास किया. प्रत्यक्षदर्शी मजदूर अरुण पासवान ने बताया कि गोनाही स्थित एसके बिल्डर के बेस कैंप पर 25 से 30 की संख्या में नक्सली हथियारों से लैस हो आये और बेस कैंप को घेर लिया. तेल व ट्यूब को हॉट मिक्स मशीन पर डाल आग लगा दी. घटना को अंजाम देकर सभी दक्षिण दिशा की ओर जाकर नव निर्मित पुल पर एक घंटे बैठे रहे.
बड़ी घटना को अंजाम देने की धमकी
नक्सली जाते समय लेवी से संबंधित पर्चा फेंक गये. पर्चा पर लिखा है, लेवी नहीं देने को लेकर घटना को दिया अंजाम, चार दिन के अंदर लेवी नहीं देने पर इससे भी बड़ी घटना को अंजाम देंगे. घटना की सूचना मुंशी दिनेश राय ने कंपनी के मालीक संजीव कुमार को दी. थानाध्यक्ष अवधेश झा, एसएसबी के सेनानायक पंकज शर्मा एवं डीएसपी पकड़ीदयाल मो असफाक अंसारी ने घटना स्थल का जायजा लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. नक्सलियों की इस घटना से क्षेत्र में फिर एक बार दहशत का माहौल कायम हो गया है. उक्त सड़क निर्माण का कार्य पिछले छह माह से चल रहा है. पिछले छह माह में नक्सलियों की यह सबसे बड़ी घटना मानी जा रही है.