रेंगते रहे लोग, हांफता रहा एंबुलेंस
मोतिहारी : शहर के विभिन्न पथों में रोज व रोज हो रही जाम से शहरवासियों को नहीं मिल रही है निजात. गांधी चौक से मधुबन छावनी चौक पथ में जाम से निजात के लिए नगर व छतौनी पुलिस के जवान व अधिकारी तैनात रहते हैं तो स्टेशन व सदर अस्पताल पथ में पुलिस की राउंड […]
मोतिहारी : शहर के विभिन्न पथों में रोज व रोज हो रही जाम से शहरवासियों को नहीं मिल रही है निजात. गांधी चौक से मधुबन छावनी चौक पथ में जाम से निजात के लिए नगर व छतौनी पुलिस के जवान व अधिकारी तैनात रहते हैं तो स्टेशन व सदर अस्पताल पथ में पुलिस की राउंड गश्त जरूर होती है लेकिन अवैध वाहन पार्किग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती, नतीजा जाम के रूप में सामने आता है .
बुधवार को सदर अस्पताल पथ व रेडक्रास के सामने भयंकर जाम लग गयी. जाम में मरीज को लेकर एंबुलेंस हाॅर्न बजाते हुए आगे बढने का प्रयास में थी तो एंबुलेंस में बैठे मरीज की कराह भी कोई सुनने वाला नहीं था.कहीं कोई पुलिस वाले नहीं दिखे. जबकि जाम स्थल से मुफसिल व नगर थाना की दूरी महज तीन सौ गज होगी . स्कूली बस भी फंसी राही .
एंबुलेंस में कराहते मरीज को देख कुछ लोगों ने जाम में साइड से एंबुलेंस को निकाला. कहते हैं कि रेफर मरीज में अधिकांश मरीज की जाम में फंसने से मौत हो सकती है . लेकिन जाम में हर कोई आगे निकलने की होड़ में किसी की नहीं सुनता. पास में ही एलएनडी कॉलेज में स्नातक की परीक्षा चल रही थी . वहां से भी पुलिस नहीं दिखी. और स्थानीय लोगों के प्रयास से करीब एक घंटे बाद जाम से निजात मिला.