भूमि पर कब्जा को लेकर मारपीट व फायरिंग

मोतिहारी : केसरिया थाना अंतर्गत सुंदरापुर मलाही टोला में जमीन विवाद को लेकर फायरिंग व पत्थरबाजी में चार लोग घायल हो गये. घायलों में फुलेंद्र सहनी, राजेश कुमार, अतिबल सहनी व त्रिभु सहनी शामिल है. घायलों को केसरिया पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से फुलेंद्र व राजेश की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2015 2:19 AM

मोतिहारी : केसरिया थाना अंतर्गत सुंदरापुर मलाही टोला में जमीन विवाद को लेकर फायरिंग व पत्थरबाजी में चार लोग घायल हो गये. घायलों में फुलेंद्र सहनी, राजेश कुमार, अतिबल सहनी व त्रिभु सहनी शामिल है. घायलों को केसरिया पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से फुलेंद्र व राजेश की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

घटना को लेकर फुलेंद्र सहनी ने पुलिस कैंप में आवेदन दिया है. उसने पुलिस को बताया है कि खेत में धान का बोझा बांध रहा था. इस दौरान मनोज सहनी, अभिषेक सहनी, सुनील सहनी व धुपलाल सहनी जमीन पर कब्जा करने पहुंच गये. दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग की, उसके बाद ईंट-पत्थर चलाने लगे.