रंगेहाथ तीन बदमाश गिरफ्तार
मोतिहारी : मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेल खंड पर रेलवे लाइन की पट्टरियों से युगल फिक्स प्लेट चुराने वाले एक बड़े गिरोह का खुलासा हुआ है. बापूधाम मोतिहारी आरपीएफ टीम ने महवल-मोतिपुर स्टेशन के किलोमिटर 15 समीप से फिक्स प्लेट चोरी करते रविवार की रात्रि तीन बदमाश को रंगेहाथ धर दबोचा है. जबकि एक बदमाश मौके से भागने […]
मोतिहारी : मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेल खंड पर रेलवे लाइन की पट्टरियों से युगल फिक्स प्लेट चुराने वाले एक बड़े गिरोह का खुलासा हुआ है. बापूधाम मोतिहारी आरपीएफ टीम ने महवल-मोतिपुर स्टेशन के किलोमिटर 15 समीप से फिक्स प्लेट चोरी करते रविवार की रात्रि तीन बदमाश को रंगेहाथ धर दबोचा है.
जबकि एक बदमाश मौके से भागने में सफल रहा. पकड़ा गया विट्टू साह, विजय साह एवं नीतेश साह बताया जाता है. वहीं भागने वाले की पहचान मुकेश पासवान के रूप में की गयी है.
उक्त सभी मोतीपुर थाना के जगदीशपुर कुशहर गांव का रहने वाला है. कार्रवाई में चोरी गयी छह युगल फिक्सलेट चोरों के ठिकाना से बरामद किये गये है. वही उनकी निशानदेही पर छापेमारी कर आरपीएफ टीम ने कबाड़ व्यवसायी राजनरायण साह हो गिरफ्तार किया है. राजनरायण के मोतिपुर बाजार के भगराही स्थित कबाड़ दुकान से दो फिक्स प्लेट बरामद हुआ. मामले में उक्त सभी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
जानकारी देते हुए आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप वर्णवाल ने बताया कि छह दिंसबर को महवल-मोतीपुर के बीच फिक्स प्लेट चोरी की शिकायत पीडब्लूआइ नरेश कुमार दी गयी.
इस घटना के बाद उक्त स्टेशन के बीच एम्बूस लगाया गया था. इसी बीच रविवार की रात्रि गिरोह के बदमाश रंगेहाथ पकड़े गये. पकड़े गये बदमाशों को न्यायिक हिरासत में बेतिया रेल न्यायालय भेज दिया गया है. छापेमारी टीम में एएसआइ अशोक यादव, कांस्टेबल नविन कुमार,नीरज कुमार सहित अन्य मौजूद थे.