अनुबंध चिकित्सकों की हड़ताल आज से

मोतिहारीः सरकारी अस्पतालों में अनुबंध पर बहाल चिकित्सक शनिवार से काम नहीं करेंगे. अनुबंध चिकित्सक संघ व दंत चिकित्सक संघ ने शनिवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है. वे लोग करीब आठ महीना से वेतन भुगतान नहीं होने एवं अवधि विस्तार में अनावश्यक विलंब से नाराज है. उनका कहना है कि अनुबंध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2013 5:02 AM

मोतिहारीः सरकारी अस्पतालों में अनुबंध पर बहाल चिकित्सक शनिवार से काम नहीं करेंगे. अनुबंध चिकित्सक संघ व दंत चिकित्सक संघ ने शनिवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है. वे लोग करीब आठ महीना से वेतन भुगतान नहीं होने एवं अवधि विस्तार में अनावश्यक विलंब से नाराज है. उनका कहना है कि अनुबंध पर बहाल चिकित्सकों के साथ सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है.

चिकित्सकों सरकार की दोहरी नीति पर विरोध जताते हुए कहा है कि 12 महीना के अनुबंध में यदि आठ महीना का वेतन नहीं मिले तो सरकार से हमलोग क्या उम्मीद कर सकते है. बकाया वेतन भुगतान का बार-बार दिया जा रहा मौखिक आश्वासन से चिकित्सकों में काफी गुस्सा है. अनुबंध चिकित्सक संघ व दंत चिकित्सक संघ ने मांगे पूरी होने के बाद ही काम पर लौटने का फैसला लिया है. संघ ने कहा है कि सिर्फ स्पेशलिस्ट चिकित्सकों के वेतन बढ़ोतरी का निर्णय सरकार की डिवाइस एंड रूल की नीति है. संघ इस नीति का विरोध करती है.

सरकार को आड़ हाथों लेते हुए संघ ने कहा है कि अनुबंध चिकित्सकों को सरकार बंधुआ मजदूर से ज्याद कुछ नहीं समझती है. हम लोग भी प्रदर्शन कर अपनी ताकत से सरकार को अवगत करा देंगे. यहां बताते चले कि फिलहाल जिले की चिकित्सा व्यवस्था अनुबंध पर बहाल चिकित्सकों पर टिकी है. यहां करीब 140 चिकित्सक व दंत चिकित्सक अनुबंध पर बहाल है. ऐसे में उनके हड़ताल पर जाने का मतलब है कि जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा जायेगी. इस संबंध में पूछने पर सिविल सजर्न मीरा वर्मा ने बताया कि वेतन भुगतान के लिए मुख्यालय के वरीय पदाधिकारियों से राशि मांगी गयी है. राशि आते ही चिकित्सकों के बकाया वेतन का भुगतान कर दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version