रिहाई की मांग को लेकर अनशन जारी

रक्सौल : वीरगंज के घंटाघर चौक पर मधेशी मोर्चा के युवा कार्यकर्ताओं की रिहाई के लिए मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा आमरण अनशन दूसरे दिन भी जारी रखा. मधेश आंदोलन की भावना के विपरीत काम करने का आरोप लगाते हुए नारायणी उपक्षेत्रीय अस्पताल में की गयी तोड़फोड़ के मामले में पुलिस के द्वारा तीन मधेशी युवकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2015 4:33 AM

रक्सौल : वीरगंज के घंटाघर चौक पर मधेशी मोर्चा के युवा कार्यकर्ताओं की रिहाई के लिए मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा आमरण अनशन दूसरे दिन भी जारी रखा. मधेश आंदोलन की भावना के विपरीत काम करने का आरोप लगाते हुए नारायणी उपक्षेत्रीय अस्पताल में की गयी तोड़फोड़ के मामले में पुलिस के द्वारा तीन मधेशी युवकों को गिरफ्तार किया गया है.

जिसके समर्थन में मधेशी मोर्चा के युवा अनशन कर बिना शर्त रिहाई की मांग कर रहे है. अनशन में शेख मुन्ना, सुजीत त्रिपाठी, नंदू यादव, धंजीव मिश्रा, सीता पटेल, महेश पटेल, संदीप पटेल, संदीप चौरसिया, जलेश्वर सर्राफ, रामगया कुशवाहा, लालचंद महतो सहित अन्य शामिल है.