अनुबंध चिकित्सकों ने आश्वासन पर खत्म की हड़ताल

मोतिहारीः जिले में अनुबंध पर बहाल चिकित्सकों ने शनिवार से जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल के चार घंटा के बाद काम पर वापस लौटने का फैसला लिया. सिविल सजर्न मीरा वर्मा के वार्ता के बाद चिकित्सकों ने आपात बैठक में हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की. चिकित्सकों के आठ महीना का बकाया वेतन भुगतान सहित पांच सूत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2013 4:58 AM

मोतिहारीः जिले में अनुबंध पर बहाल चिकित्सकों ने शनिवार से जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल के चार घंटा के बाद काम पर वापस लौटने का फैसला लिया. सिविल सजर्न मीरा वर्मा के वार्ता के बाद चिकित्सकों ने आपात बैठक में हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की. चिकित्सकों के आठ महीना का बकाया वेतन भुगतान सहित पांच सूत्री मांगों को सिविल सजर्न ने अगले शनिवार तक पूरा करने का आश्वासन दिया.

इसके बाद दिन के 12 बजे से सदर अस्पताल सहित तमाम पीएचसी की चिकित्सा व्यवस्था पटरी पर लौटी. अनुबंध चिकित्सा संघ के जिलाध्यक्ष डॉ मनोज कुमार मिश्र ने बताया कि शनिवार तक सभी अनुबंधित चिकित्सकों के बैंक एकाउंट में आठ महीना का बकाया वेतन की राशि नहीं आयी तो इसके बाद कड़ा आंदोलन का रुख अख्तियार किया जायेगा. इधर, सिविल सजर्न श्रीमती वर्मा ने कहा कि एलौटमेंट आ गया है.

शनिवार तक हर हाल में अनुबंधित चिकित्सकों के एकाउंट में पैसा चला जायेगा. यहां बताते चलें कि अनुबंध पर बहाल 140 चिकित्सक व दंत चिकित्सक आठ महीना के बकाया वेतन भुगतान, अनुबंध की अवधि विस्तार सहित अन्य मांगों के समर्थन में शनिवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये थे. इस कारण सभी सरकारी अस्पतालों में सुबह से ओपीडी सेवा शुरू नहीं हुई. हड़ताल से चिकित्सा व्यवस्था चरमराने लगी. इसकी सूचना के बाद डीएम ने एलआरडीसी कुमार मंगलम को सदर अस्पताल भेजा. जहां सिविल सजर्न व एलआरडीसी के पहल व आश्वासन पर हड़ताल समाप्त हुआ.

Next Article

Exit mobile version