चार अपराधी छात्रावास से गिरफ्तार
मोतिहारी/ढाका : पचपकड़ी थाना अंतर्गत रूपैलिया खुर्द गांव स्थित एक निजी स्कूल के छात्रावास में दहशत फैलाने के ख्याल से पहुंचे पताही व शिवहर के चार अपराधी शनिवार की रात पकड़े गये. स्कूल प्रबंधक विद्यापति झा व उनके सरकारी अंरगक्षक ने छात्रावास में रहने वाले छात्रों के सहयोग से चारों अपराधियों को पकड़ पुलिस को […]
मोतिहारी/ढाका : पचपकड़ी थाना अंतर्गत रूपैलिया खुर्द गांव स्थित एक निजी स्कूल के छात्रावास में दहशत फैलाने के ख्याल से पहुंचे पताही व शिवहर के चार अपराधी शनिवार की रात पकड़े गये.
स्कूल प्रबंधक विद्यापति झा व उनके सरकारी अंरगक्षक ने छात्रावास में रहने वाले छात्रों के सहयोग से चारों अपराधियों को पकड़ पुलिस को सौंप दिया.वहीं छात्रावास परिसर के बाहर बाइक सवार हथियारबंद दो अपराधी भागने में सफल रहे.गिरफ्तार अपराधियों के पास से तीन मोबाइल व दो बाइक बरामद हुआ है.
स्कूल प्रबंधक विद्यापति झा से 10 महीना पहले 20 लाख की रंगदारी मांगी गयी थी. रंगदारी के मामले में पुलिस तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.
पुलिस को आशंका है कि रंगदारी के लिए दहशत फैलाने के ख्याल से शनिवार की रात स्कूल प्रबंधक के आवासीय व छात्रावास परिसर में अपराधी घुसे थे. सिकरहना डीएसपी बमबम चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है. फिलहाल उसने कुछ महत्वपूर्ण सुराग नहीं मिल सका है. पुलिस टीम गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ में जुटी है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि शनिवार की रात करीब नौ बजे दो बाइक सवार चार अपराधी छात्रावास परिसर में घुसकर गाली गलौज करने लगे. स्कूल प्रबंधक व उनका सरकारी अंगरक्षक विरोध किया तो अपराधियों ने उनके साथ हाथापाई शुरू कर दी.
इस दौरान छात्रावास में रहने वाले छात्रों ने पहुंच चारों अपराधियों को पकड़ लिया. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तो हथियार व बाइक के साथ बाहर खडे दो अपराधी फरार हो गये.
डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक इतिहास खंघाला जा रहा है.