सांड ने एक दर्जन लोगों को किया घायल

तुरकौलिया : बनेया सांड के आतंक से बेलवा राय व जयसिंहपुर उत्तरी पंचायतों में भय का माहौल है़ अब तक सांढ ने एक दर्जन से उपर लोगों को घायल कर चुका है़ साथ ही सरेह में भ्रमण से लोग खेत पर जाने से डर रहे है़ जयसिंहपुर उत्तरी पंचायत के पंसस सोनेलाल साह व बेलवा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2015 3:44 AM

तुरकौलिया : बनेया सांड के आतंक से बेलवा राय व जयसिंहपुर उत्तरी पंचायतों में भय का माहौल है़ अब तक सांढ ने एक दर्जन से उपर लोगों को घायल कर चुका है़ साथ ही सरेह में भ्रमण से लोग खेत पर जाने से डर रहे है़ जयसिंहपुर उत्तरी पंचायत के पंसस सोनेलाल साह व बेलवा राय के इदू मुहम्मद ने बताया कि शिवनंदन साह, चलितर साह, यादोलाल साह, हीरा साह, नागेंद्र साह, राजेंद्र साह, खुर्दन साह, पुनदेव साह, महादेव साह, शिवपूजन गिरि, मुस्लिम मियां व सलीम मियां को उक्त सांढ ने सिंह से मारकर घायल कर चुका है़

पंसस श्री साह ने बताया कि तिवारी टोला के शिवरतन साह को दो बार, मदन साह को चार बार व शिवनंदन साह सहित अन्य को कई बार मार कर घायल कर चुका है़ इस जानवर के आतंक फैलाने के कारण बेलवा राय, तिवारी टोला, टोला बैरागी, बेलघटी, महनवा, नरियरवा आदि इलाकों में दहशत फैला हुआ है़ इसके डर से ग्रामीण सरेह में जाना नहीं चाहते है़ यह ईख व सरेह के जंगल-झाड़ियों में छुप कर रहता है़ आदमी को देखते ही वह आक्रमण कर देता है़ ग्रामीणों ने बताया कि वन विभाग को मोबाइल पर इसकी जानकारी दी गयी़ लेकिन विभाग द्वारा आज तक कोई कदम नहीं उठाया गया़

Next Article

Exit mobile version