पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

मोतिहारी : स्थानीय राजेंद्र नगर भवन में पहल हम से ट्रस्ट के तत्वावधान में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता प्रो अवध किशोर शाही एवं संचालन रंगकर्मी विनोद तिवारी के द्वारा किया गया. अव्वल आने वाले छात्रों को 1001, 5001 तथा 2501 रुपया का चेक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2015 3:44 AM

मोतिहारी : स्थानीय राजेंद्र नगर भवन में पहल हम से ट्रस्ट के तत्वावधान में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया.

जिसकी अध्यक्षता प्रो अवध किशोर शाही एवं संचालन रंगकर्मी विनोद तिवारी के द्वारा किया गया. अव्वल आने वाले छात्रों को 1001, 5001 तथा 2501 रुपया का चेक वितरण किया. जिन छात्र-छात्राओं प्रथम स्थान प्राप्त किये उनमें रौशनी कुमारी, मदर टेरेसा स्कूल निमुईया, द्वितीय स्थान रोहित राज गुप्ता, आर एस रेसिडेंसियल स्कूल ढाका तथा निखिल कुमार शांति निकेतन पब्लिक स्कूल पीपरा कोठी के नाम शामिल है.
इस अवसर पर ममता रानी वर्मा, संगीता चित्रांश, प्रमोद गिरि, डा दिवाकर गिरि, विश्वनाथ गिरि, श्यामाकांत पांडेय, किशोर कुमार, देवाशीष मिश्रा, राज कुमार, आशुतोष कुमार, रंजन कुमार के नाम शामिल है.

Next Article

Exit mobile version