रंगदारी नहीं देने पर पीटकर किया अधमरा
मोतिहारी : मलाही थाना अंतर्गत चटिया गांव में रंगदारी नहीं देने पर चंद्रभूषण कुमार व उसकी पत्नी सरस्वती देवी को घर में घुसकर बेरहमी से पीटा गया. हमलावारों ने पिस्टल के बट व लाठी-डंडा से मार दंपत्ति को अधमरा कर दिया. घटना रविवार रात की है.... घायल दंपत्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल में […]
मोतिहारी : मलाही थाना अंतर्गत चटिया गांव में रंगदारी नहीं देने पर चंद्रभूषण कुमार व उसकी पत्नी सरस्वती देवी को घर में घुसकर बेरहमी से पीटा गया. हमलावारों ने पिस्टल के बट व लाठी-डंडा से मार दंपत्ति को अधमरा कर दिया. घटना रविवार रात की है.
घायल दंपत्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना को लेकर चंद्रभूषण ने पुलिस कैंप में आवेदन देकर ग्रामीण झुनु ठाकुर, टुनु ठाकुर व चार-पांच अज्ञात को आरोपित किया है. उसने पुलिस को बताया है कि दरवाजे पर बैठा था. इस दौरान उक्त सभी आरोपी हरवे हथियार से लैस होकर दरवाजे पर पहुंचे. कहा कि रिटायर कर गये हो, तुम्हारे पास बहुत पैसा है. एक लाख की रंगदारी दो, नहीं तो जान से मार देंगे.
विरोध करने पर मारपीट करने लगे. जान बचा घर में भागा तो हत्या की नीयत से टुनु ठाकुर ने गोली चला दी. संयोग था कि उसका निशाना चुक गया. उसके बाद आरोपियों ने घर में घुसकर मुझे व पत्नी को बेरहमी से पीट अधमरा कर दिया. गले से सोने का चेन छीनने का भी आरोप लगाया है. पुलिस कैंप के प्रभारी मेहीलाल यादव ने बताया कि आवेदन को कार्रवाई के लिए मलाही थाना भेजा जायेगा.
