प्रभावित गांवों में दंडाधिकारी प्रतिनियुक्ति

मोतिहारीः सुगौली में अज्ञात बीमारी के कहर से लगातार हुई मौर्ता ने आमजनों के साथ ही जिला प्रशासन को भी सकते में डाल दिया है. असहज हालात से निटने के लिए मंगलवार को जिलाधिकारी श्रीधर सी व पुलिस कप्तान विनय कुमार ने प्रभावित गांवों व स्वास्थ्य केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने संबंधी संयुक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2013 4:43 AM

मोतिहारीः सुगौली में अज्ञात बीमारी के कहर से लगातार हुई मौर्ता ने आमजनों के साथ ही जिला प्रशासन को भी सकते में डाल दिया है. असहज हालात से निटने के लिए मंगलवार को जिलाधिकारी श्रीधर सी व पुलिस कप्तान विनय कुमार ने प्रभावित गांवों व स्वास्थ्य केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने संबंधी संयुक्त आदेश जारी किया है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से विभिन्न जगहों पर पुलिस बलों के साथ दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.

सात मृतकों के परिजनों को मिला 20-20 हजार

सुगौली में अज्ञात बीमारी की जद में आकर अभी तक तकरीबन 12 लोग काल कवलित हो चुके हैं. हालांकि प्रशासनिक स्तर पर अभी भी 10 मौतों की ही पुष्टि की जा रही है. डीएम के ओएसडी केडी प्रोज्वल ने बताया कि सभी 10 मृतकों के परिजनों को कबीर अंत्येष्टी योजना के तहत सहायता राशि उपलब्ध करा दी गई है. वहीं सात मृतकों के परिजनो को राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत चेक के माध्यम से 20-20 हजार की राशि दी गई है.

इनको मिला चेक

मृतक जगदीश पटेल, 65 वर्ष वार्ड नंबर-4, कुरुम टोला, मृतक बाल कंहाइ महतो, 35 वर्ष वार्ड नंबर-4 बहुरुपिया टोला, रंभा देवी, 34 वर्ष वार्ड नंबर-4, बहुरुपिया टोला, तपी महतो, 40 वर्ष वार्ड नंबर-4 बहुरुपिया टोला, मदन महतो, 60 वर्ष फुलवरिया नयका टोला, सोनी देवी, 45 वर्ष वार्ड नंबर-4 बहुरुपिया टोला, जयनारायण राउत, 33 वर्ष वार्ड नंबर-4 बहुरुपिया टोला, वहीं, डीएम के ओएसडी केडी प्रोज्वल ने बताया कि बाकी तीन मृतक बाढ़ो देवी, रामेश्वर प्रसाद व झोटिल महतो के राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत अर्हता पुरी नहीं करने से उनके परिजनों को लाभ नहीं दिया जा सका है.

Next Article

Exit mobile version