टाइ ब्रेकर से मुजफ्फरपुर ने दरभंगा को हराया
मोतिहारी : 66वीं बिहार राज्य मोइनुल हक ट्रॉफी के दूसरे दिन कटिहार, पश्चिम चंपारण, औरंगाबाद व मुजफ्फरपुर की टीम विजयी रही़ कटिहार की टीम ने सीतामढी को 6-0, पश्चिमी चंपारण ने मधेपुरा को 4-0, औरंगाबाद ने बेगूसराय को 1-0 तथा मुजफ्फरपुर ने दरभंगा को 4-3 से पराजित किया़ मोतिहारी के स्पोर्ट्स क्लब के मैदान में […]
मोतिहारी : 66वीं बिहार राज्य मोइनुल हक ट्रॉफी के दूसरे दिन कटिहार, पश्चिम चंपारण, औरंगाबाद व मुजफ्फरपुर की टीम विजयी रही़ कटिहार की टीम ने सीतामढी को 6-0, पश्चिमी चंपारण ने मधेपुरा को 4-0, औरंगाबाद ने बेगूसराय को 1-0 तथा मुजफ्फरपुर ने दरभंगा को 4-3 से पराजित किया़
मोतिहारी के स्पोर्ट्स क्लब के मैदान में दूसरे दिन का मुकाबला कटिहार बनाम सीतामढ़ी के बीच हुआ़ इस मैच में कटिहार ने सीतामढ़ी को 6-0 से पराजित किया़ खेल के 13वें मिनट में कटिहार के गोपाल कुमार सिंह ने एक गोल कर बढत बनायी़
वहीं 24वें मिनट में राजीव पासवान ने दूसरा तथा 25वें मिनट में गोपाल कुमार सिंह ने तीसरा गोल किया़ 33वें मिनट में सोमेश चौधरी ने चौथा गोल कर मध्यांतर तक अपनी टीम को 4-0 से बढत दिलायी़ मध्यांतर के बाद 57वें मिनट पर कटिहार के भास्कर ने पांचवां व 64वें मिनट में राजीव कुमार पासवान ने छठा गोल कर 6-0 से अपनी टीम को जीत दिलायी़ वेस्ट 22 का पुरस्कार टूर्नामेंट कमेटी के गोपाल कुमार को दिया गया़
चिरैया उच्च विद्यालय चिरैया के खेल मैदान में पश्चिमी चंपारण बनाम मधेपुरा के बीच मुकाबला हुआ़ मुकाबले में पश्चिम चंपारण ने मधेपुरा को 4-0 से हराया़ खेल के छठे मिनट में पश्चिम चंपारण के अजय कुमार के पहला व 18वें मिनट में दूसरा गोल कर जीत का रास्ता दिखाया़
मध्यांतर के बाद 41वें मिनट में अमीत कुमार ने तीसरा गोल तथा 48वें मिनट में अजय कुमार ने चौथा गोल कर मधेपुरा टीम को 4-0 से पराजित कर दिया़ मैन ऑफ द मैच अजय कुमार को दिया गया़ मौके पर पूर्व विधायक लक्ष्मीनारायण यादव, अच्छेलाल प्रसाद यादव, सुनिल सिंह, बच्चा आलम आदि उपस्थित थे़
अरेराज अरेराज कॉलेज स्टेडियम में दूसरे दिन का मुकाबला औरंगाबाद बनाम बेगूसराय के बीच हुआ़ औरंगाबाद 1-0 से विजयी रही़ मध्यांतर के पूर्व दोनों टीम कोई गोल नहीं कर पायी़ मध्यांतर के बाद औरंगाबाद टीम की ओर से राकेश कुमार ने एक गोल का टीम को जीत दिलायी़ वेस्ट 22 का पुरस्कार भोला गिरि के द्वारा राकेश कुमार को दिया गया़ मौके पर व्यवस्थापक यशवंत सिंह, सचिव भोला तिवारी आदि उपस्थित थे़
चकिया गांधी मैदान में मुजफ्फरपुर का मुकाबला दरभंगा से हुआ़ मैच में मुजफ्फरपुर ने 4-3 से जीत दर्ज की़ यह जीत टाइ ब्रेकर के माध्यम से हुआ़ खेल के 32वें मिनट में मुजफ्फरपुर के आदर्श कुमार ने पहला व 42वें मिनट में अरूण राम ने दूसरा गोल किया़
वहीं मध्यांतर के बाद दरभंगा के कन्हैया ने पहलाा व 79वें मिनट में सूरज ने दूसरा गोल कर मैच को बराबरी पर ला दिया़ टाई ब्रेकर पेनाल्टी में मुजफ्फरपुर के अविनाश व प्रत्यूष ने एक-एक गोल किये़ वहीं दरभंगा के कन्हैया ने एक गोल किया़