चौथे टाइ ब्रेकर में रोहतास ने बाजी मारी
मोतिहारी/ ढाका : हाई स्कूल ढाका के खेल मैदान में मोइनुल हक फुटबॉल टूर्नामेंट के मैच में रोहतास व अररिया के बीच शून्य की बराबरी पर खेल समाप्त हुआ़ टाइ ब्रेकर में भी दोनों टीम 4-4 की बराबरी पर रही़ फि र 1-1 टाई बे्रकर मिला लेकिन कोई गोल नहीं कर सकी़ फिर 1-1 टाइ […]
मोतिहारी/ ढाका : हाई स्कूल ढाका के खेल मैदान में मोइनुल हक फुटबॉल टूर्नामेंट के मैच में रोहतास व अररिया के बीच शून्य की बराबरी पर खेल समाप्त हुआ़ टाइ ब्रेकर में भी दोनों टीम 4-4 की बराबरी पर रही़ फि र 1-1 टाई बे्रकर मिला लेकिन कोई गोल नहीं कर सकी़ फिर 1-1 टाइ ब्रेकर का मौका मिला, जहां दोनों एक-एक गोल कर बराबरी पर रही़ चौथी बार टाइ ब्रेकर में रोहतास ने 1-0 से अररिया पर जीत दर्ज की़ मौके पर विधायक फैसल रहमान, एसपी जितेंद्र राणा, एएसपी राजीव कुमार, पूर्व विधायक लक्ष्मीनारायण यादव, एसडीओ मनोज कुमार, डीएसपी बमबम चौधरी, नूर आलम आदि थे़