जजर्र पुल से रोजाना गुजरते हैं सकड़ों वाहन
मोतिहारीः बरियारपुर रहमानिया अस्पताल के पास का पुल जर्जर स्थिति में है. इस पुल से रोज सैकड़ों गाड़ियों का आना जाना होता है. पुल की संकीर्णता के कारण कई गाड़ियां भी पुल से गिर चुकी हैं. फिर भी विभाग का इस ओर ध्यान नहीं है. पहले तो इस से बड़ी गाड़ियां का जाना वजिर्त था, […]
मोतिहारीः बरियारपुर रहमानिया अस्पताल के पास का पुल जर्जर स्थिति में है. इस पुल से रोज सैकड़ों गाड़ियों का आना जाना होता है. पुल की संकीर्णता के कारण कई गाड़ियां भी पुल से गिर चुकी हैं. फिर भी विभाग का इस ओर ध्यान नहीं है. पहले तो इस से बड़ी गाड़ियां का जाना वजिर्त था, लेकिन अब बड़ी गाड़ियां भी इस पुल से गुजरती हैं. ऐसी स्थिति में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.
इस संबंध में ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता ई अशोक कुमार ने बताया कि बड़ी गाड़ियों का आवागमन तो शीघ्र बंद करा दिया जाएगा. वहीं पुल की स्थिति को देखते हुए उसका निर्माण कार्य भी कराया जायेगा. वहीं, मोतिहारी शहर को आपस में जोड़ने वाली मोतीझील पर बनी पुल अंग्रेजी काल का बताया जाता है. इसपर छोटी गाड़ियों को साथ-साथ भारी वाहनों का प्रतिदिन आना जाना होता है.
यूं कहे तो करीब दो सौ मीटर की लंबी इस पुल पर सुबह से शाम तक आने-जाने वाले गाड़ियों की कतार लगी रहती है. इसके अलावा राहगीरों का बोझ. बावजूद इस पुल को देखरेख में अनदेखी हो रही है. जानकारी के मुताबिक लंबे समय से पुल की मरम्मती नहीं हुआ है. और पूल की वर्तमान स्थिति को विभाग ने जानना भी मुनासिब नहीं समझ रहा.