विनोद की हत्या पुलिस के लिए चुनौती
मधुबन : इलाके में पहली बार इतनी बड़ी नृशंस हत्या का मामला सामने आया. जिसमें अपराधियों ने क्रूरता के साथ मृतक का आंख गोद दिया है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक के दोनों आंखों पर जख्म के गहरे निशान है.जबकि शरीर के अन्य हिस्सों पर खरोच भी नहीं बताया जा रहा है. वहीं हत्यारों ने घटना […]
मधुबन : इलाके में पहली बार इतनी बड़ी नृशंस हत्या का मामला सामने आया. जिसमें अपराधियों ने क्रूरता के साथ मृतक का आंख गोद दिया है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक के दोनों आंखों पर जख्म के गहरे निशान है.जबकि शरीर के अन्य हिस्सों पर खरोच भी नहीं बताया जा रहा है.
वहीं हत्यारों ने घटना को दुर्घटना का रूप देनेे का भी प्रयास किया है.मृतक विनोद की साइकिल रोड से करीब 15 फिट गहरे पोखर में गिरा था.जबकि शव पानी में था.लोग घटना के बाद यह समझे कि वह नशे की हालत में सड़क से फिसल गया. जिससे उसकी मौत हुई हो.
यह मामला सुलझाना पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है. हालांकि पुलिस भी हत्या के कारण को समझने का प्रयास कर रही है.घटना के लगभग 10 घंटे के भी परिजन सदमें के कारण आवेदन नहीं दिया है. प्रभारी थानाध्यक्ष सूरज प्रसाद ने कहा कि विनोद के साथ देखे गये विरेंद्र सिंह की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.उसके गिरफ्त में आने के बाद हत्या के राज से परदा उठ सकेगा.जो फिलहाल फरार है.
विधायक ने हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की
मधुबन. सैलून संचालक विनोद ठाकुर को की हत्या की घटना की कड़ी निंदा विधायक राणा रणधीर ने की है.विधायक के हवाले रणवीर सिंह ने कहा कि प्रशासन हत्या में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलाये. वहीं श्री सिंह ने उनके परिजनों से मिलकर उनका ढांढस बंधाया.
