15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कंप्यूटर व टेबल को किया क्षतिग्रस्त, केबल के साथ छेड़छाड़

मोतिहारीः टिकट वापसी से इनकार करने पर बुधवार की संध्या यात्रियों ने बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर जमकर हंगामा किया. आक्रोशित यात्रियों ने स्टेशन पर प्रदर्शन किया और रेल प्रशासन के विरुद्ध नारे लगाये. स्टेशन के पीआरएस काउंटर के अंदर हाथ डाल कंप्यूटर को टेबल से गिरा क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं, केबल के साथ छेड़छाड़ […]

मोतिहारीः टिकट वापसी से इनकार करने पर बुधवार की संध्या यात्रियों ने बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर जमकर हंगामा किया. आक्रोशित यात्रियों ने स्टेशन पर प्रदर्शन किया और रेल प्रशासन के विरुद्ध नारे लगाये. स्टेशन के पीआरएस काउंटर के अंदर हाथ डाल कंप्यूटर को टेबल से गिरा क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं, केबल के साथ छेड़छाड़ भी किया. यात्रियों का स्टेशन पर यह हंगामा घंटों जारी रहा.

देर रात समस्तीपुर मंडल के सीनियर डीसीएम वाणिज्य एसमएआइ हूमायूं के निर्देश पर यात्रियों के टिकट वापस करना शुरू हुआ. हंगामा खड़ा करने वाले यात्री डाउन मिथिला ट्रेन के थे. जो मुजफ्फरपुर में माड़ीपुर रेलवे ओवर ब्रिज के गिरने के कारण रद्द हुई डाउन मिथिला ट्रेन की यात्र के बाद टिकट वापस करने स्टेशन पहुंचे थे. सूचना पर रेल सुरक्षा बल एवं जीआरपी ने पहुंच स्थिति को नियंत्रित किया. जानकारी के मुताबिक ट्रेन रद्द होने पर बापूधाम से यात्र शुरू करने वाले यात्री टिकट वापस करने आरक्षण काउंटर पहुंचे.

जहां वाणिज्य कर्मियों ने टिकट वापसी से इनकार कर दिया. हालांकि रेलवे से इस दिशा में तब तक वाणिज्य कार्यालय को कोई आवश्यक निर्देश नहीं प्राप्त हुआ था. इस बाबत वाणिज्य अधीक्षक आरके राय ने बताया कि रात्रि 12 बजे तक काउंटर से यात्रियों की टिकट वापस कर टिकट का पुरा पैसा लौटाया गया. उन्होंने बताया कि बुधवार की रात्रि में एक सौ नौ यात्रियों के टिकट वापस कर करीब 31 हजार रुपये लौटाये गये. आरक्षण काउंटर पर करीब पांच सौ 40 यात्रियों का टिकट वापस किया गया और यात्रियों को यात्र टिकट का पुरा भार लौटाया गय. काउंटर से दो लाख 30 हजार पांच सौ रुपये वापस किये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें