थानाध्यक्ष को बनाया बंधक

मोतिहारी : मुफ्स्सिल थाना के पतौरा गांव स्थित अलिया टोला में वारंटी को गिरफ्तार करने गई मुफस्सिल थानाध्यक्ष सहित साथ गये जवानों को ग्रामीणों ने घेराव कर बंधक बना लिया .जो इंस्पेक्टर के हस्तक्षेप व समझौता के बाद वापस लौटे . मिली जानकारी के अनुसार गांव के डीलर से पूर्व विवाद में पुलिस वारंटी विरेन्द्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2015 2:07 AM

मोतिहारी : मुफ्स्सिल थाना के पतौरा गांव स्थित अलिया टोला में वारंटी को गिरफ्तार करने गई मुफस्सिल थानाध्यक्ष सहित साथ गये जवानों को ग्रामीणों ने घेराव कर बंधक बना लिया .जो इंस्पेक्टर के हस्तक्षेप व समझौता के बाद वापस लौटे .

मिली जानकारी के अनुसार गांव के डीलर से पूर्व विवाद में पुलिस वारंटी विरेन्द्र साह,
ललन साह व एक अन्य को पकड़ने शनिवार की रात उक्त गांव पहुंची. पुलिस को देख वारंटी तो भाग गये लेकिन उनके समर्थकों ने थानाध्यक्ष किशोरी चौधरी व साथ गये जवानों को घेर लिया और चिन्हित वारंटी को निर्दोष बताने लगे .
गांव वालों का कहना था कि जब तक वरीय अधिकारी नहीं आयेंगे तब तक नहीं जाने देंगे. सूचना पर पहुंचे इंस्पेक्टर ने लोगों की बात सुन मामले को शांत किया.
घेराव के बावत पूछने पर थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है चिन्हित कर वरीय अधिकारियों के निर्देश के बाद प्राथमिकी दर्ज की जायेगी . इधर डीएसपी सदर पंकज रावत ने बंधक बनाये जाने की घटना से इंकार करते हुए कहा कि मामले की जांच की जा रही है दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी .

Next Article

Exit mobile version