शांतिपुरी फीडर में ठप रही आठ घंटे बिजली
मोतिहारी : ग्रिड में फुल लोड बिजली व शहर के शांतिपुरी फीडर में करीब आठ घंटे बिजली अनापूर्ति से उपभोक्ता खासे परेशान रहे. पानी के लिए चापाकलों का सहारा लेना पड़ा. हर कोई दूसरे फीडर में बिजली देख हैरान रहे कि क्यों शांतिपूरी फीडर में रविवार सुबह करीब आठ बजे से बिजली ठप है . […]
मोतिहारी : ग्रिड में फुल लोड बिजली व शहर के शांतिपुरी फीडर में करीब आठ घंटे बिजली अनापूर्ति से उपभोक्ता खासे परेशान रहे. पानी के लिए चापाकलों का सहारा लेना पड़ा. हर कोई दूसरे फीडर में बिजली देख हैरान रहे कि क्यों शांतिपूरी फीडर में रविवार सुबह करीब आठ बजे से बिजली ठप है .
पानी की कमी होने पर जेनरेटर की सुविधा वाले लोगों ने जेनरेटर से घ्ज्ञर में बिजली व पानी के लिए मोटर संचालित किया . कनीय अभियंता सह शांतिपुरी फीडर के प्रभारी सुर्यमणी ने बताया कि बेलीसराय में नव निर्माणाधीन उप केन्द्र में तार जोड़ने के लिए सुबह से बिजली बाधित की गई थी . रविवार शाम व सोमवार से फिर पूर्व की तरह आपूर्ति होगी .
इन मोहल्लों में बाधित रही बिजली
शांतिपुरी फिडर से जुड़े बेलबनवा, बेलीसराय, आनंदपुरी, शांतिपुरी, श्रीकृष्ण नगर,अगरवा, न्यू अगरवा, गायत्री नगर,न्यू गोपालपुर आदि मोहल्ले करीब 30 हजार की आबादी रविवार को बिजली अनापर्ति से पेरशान रही.लोगों का कहना है कि अगर उप केन्द्र में तार जोड़ने के लिए बिजली बाधित करनी थी तो विभाग को एक रोज पहले अखबार या किसी माध्यम से उपभोक्ताओं को नियमानुसार सूचित कर देना चाहिए था ताकि उपभोक्ता पानी का स्टोर कर सके.
शांतिपुरी फीडर क्षेत्र में है महत्वपूर्ण कार्यालय
इस क्षेत्र में बापूधाम रेलवे स्टेशन,तीन उच्च विद्यालय, एक कॉलेज,सदर अस्पताल, आधे दर्जन से अधिक निजी अस्पताल,नगर व मुफ्स्सिल थाना ,रेडक्रास व बैंक आदि हैं.