राहुल को रिमांड पर लेगी पुलिस
मोतिहारी : शहर के राजा बाजार स्थित आइडीबीआइ बैंक के शाखा प्रबंधक नवदीप कुमार से 50 लाख रुपये रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस केंद्रीय कारा में बंद कुख्यात राहुल सिंह को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. अपराधियों ने उनके मोबाइल पर रंगदारी के लिए फोन करने के दौरान रंगदारी नहीं देने पर गोलियों से […]
मोतिहारी : शहर के राजा बाजार स्थित आइडीबीआइ बैंक के शाखा प्रबंधक नवदीप कुमार से 50 लाख रुपये रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस केंद्रीय कारा में बंद कुख्यात राहुल सिंह को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी.
अपराधियों ने उनके मोबाइल पर रंगदारी के लिए फोन करने के दौरान रंगदारी नहीं देने पर गोलियों से छलनी करने की चेतावनी देते हुए अपना नाम राहुल सिंह बताया था. पुलिस ने इस मामले में सिम धारक की पहचान कर ली है. शाखा प्रबंधक ने नगर पुलिस को जो आवेदन दिये हैं.
दिये आवेदन में कहा है कि 11 दिसंबर को सुबह नौ बजे पहला फोन रंगदारी के लिए आया था. धमकी में यह भी कहा गया था कि पुलिस मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता. आप स्थानांतरण भी करा लेंगे तब भी मैं नहीं छोड़ सकता. धमकी भरे फोन के बाद से शाखा प्रबंधक का परिवार दहशत में है.
इधर, राहुल को रिमांड पर लिए जाने व पूछताछ से पुलिस को मुकाम हासिल होने की संभावना है.