15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीपरा में एक ही गांव के चार बारातियों की मौत

पीपरा, मोतिहारीः थाना क्षेत्र के महुआवा मंदिर के समीप एनएच 28 पर अमर ज्योति बस व बाराती की पिकअप वैन की आमने-सामने भिड़ंत हो गयी. इसमें चार बारातियों की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. चारों मृतक पीपरा हरदिया गांव के रहने वाले हैं. इस हादसे में नेपाल के एक व हरदिया गांव के […]

पीपरा, मोतिहारीः थाना क्षेत्र के महुआवा मंदिर के समीप एनएच 28 पर अमर ज्योति बस व बाराती की पिकअप वैन की आमने-सामने भिड़ंत हो गयी. इसमें चार बारातियों की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. चारों मृतक पीपरा हरदिया गांव के रहने वाले हैं.

इस हादसे में नेपाल के एक व हरदिया गांव के छह लोग गंभीर रूप से घायल है, जिन्हें चकिया में प्राथमिक उपचार के बाद एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया है. घटना गुरुवार देर रात की है. बताया जाता है कि अमर ज्योति बस संख्या बीआर06पी-टीबी/2951 मोतिहारी से यात्रियों को लेकर मुजफ्फरपुर की तरफ जा रही थी. उसी लेन में विपरीत दिशा से चकिया से बरात लगा बरातियों को लेकर लेकर लौट रही पिकअप वैन (बीआर06जी/4349) की बस से टक्कर हो गयी, जिससे पिकअप वैन पर सवार चार बराती की मौत हो गयी.

जोरदार टक्कर की आवाज सुन आसपास के ग्रामीण घटना स्थल की ओर दौड़े. इसी बीच पुलिस भी पहुंच गयी. पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से पिकअप वैन मेंफंसे मृतकों के शव व घायलों को बाहर निकाला. थानाध्यक्ष दिलीप कुमार ने बताया कि दोनों क्षतिग्रस्त गाड़ी को जब्त कर लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेजा दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें