शिक्षक की हत्या के बाद स्कूल में शोक मना हुई छुट्टी
मोतिहारी : नगर शिक्षक के रूप में कार्यरत गंगा मिश्र की हत्या अगरवा मोहल्ले में गला रेत कर अज्ञात अपराधियों द्वारा उनके आवास पर सोये अवस्था में कर दी गयी़ मृतक राजकीय बाल निकेतन मध्य विद्यालय मोतिहारी में कार्यरत थे़ उनकी नियुक्ति 12 मई 2007 को हुई थी़ वे क्लास एक और दो के शिक्षक […]
मोतिहारी : नगर शिक्षक के रूप में कार्यरत गंगा मिश्र की हत्या अगरवा मोहल्ले में गला रेत कर अज्ञात अपराधियों द्वारा उनके आवास पर सोये अवस्था में कर दी गयी़ मृतक राजकीय बाल निकेतन मध्य विद्यालय मोतिहारी में कार्यरत थे़ उनकी नियुक्ति 12 मई 2007 को हुई थी़ वे क्लास एक और दो के शिक्षक थे़ भाषा और गणित पढाया करते थे़
इनके निधन पर स्कूल के प्राचार्य सुरेंद्र सुमन कनौजिया के नेतृत्व में दो मिनट का मौन रखकर उनके दिवंगत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गयी़ स्कूल में छुट्टी कर दी गयी़ प्रधान शिक्षक श्री कनौजिया ने बताया कि वह बराबर तनाव में रहते थे़ तनाव के कारण हमेशा चिड़चिड़ा हो गये थे़ कई बार तो हमसे भी उलझ जाते थे़ उनका बड़ा बेटा पवन कुमार मिश्र घर का नाम शुभम जो इसी स्कूल में पढ़ता था़ क्रोध में उसे भी जमकर पीटते थे़
प्रधान शिक्षक ने बताया कि वे 16-21 तक छुट्टी के आवेदन देकर गये थे़ स्व मिश्र के पिता का नाम यदुनाथ मिश्र था, जो जिला स्कूल में शिक्षक के रूप में कार्यरत थे़ निधन के बाद उनके छोटे पुत्र यमुना मिर की नियुक्ति चिरैया उच्च विद्यालय में अनुकंपा पर हो गयी़ पिता के मरने के बाद दोनों भाई अलग हो गये़ स्व गंगा मिश्र की शादी वर्ष 2002 में शिवहर जिला के तरियानी प्रखंड के तरवारा निवासी गुड़िया कुमारी के साथ हुई थी़ शादी के पांच वर्ष बाद इनका चयन नगर शिक्षक के रूप में हुआ़ इनकी हत्या के बाद आस-पड़ोस में कई तरह के चर्चाएं हो रही है़