रेलवे की बढ़ायी गयी सुरक्षा
मोतिहारी : आतंकी गतिविधि की बढ़ी सक्रियता की सूचना पर रेलवे में हाई अलर्ट जारी किया गया है़ सुरक्षा एजेंसियों को कड़ी सर्तकता बरतने का आलाधिकारियों ने फरमान जारी किया है़ संभावना जतायी गयी है कि आतंकी संगठन ट्रेन एवं रेलवे स्टेशनों पर आत्मघाती हमला कर सकते है़ इसको लेकर सुरक्षा एजेंसियों को कड़ी निगेहबानी […]
मोतिहारी : आतंकी गतिविधि की बढ़ी सक्रियता की सूचना पर रेलवे में हाई अलर्ट जारी किया गया है़ सुरक्षा एजेंसियों को कड़ी सर्तकता बरतने का आलाधिकारियों ने फरमान जारी किया है़ संभावना जतायी गयी है कि आतंकी संगठन ट्रेन एवं रेलवे स्टेशनों पर आत्मघाती हमला कर सकते है़ इसको लेकर सुरक्षा एजेंसियों को कड़ी निगेहबानी करनी होगी़
जानकारी के मुताबिक सोनपुर मंडल में सीरियल ब्लास्ट की धमकी रेलवे को मिली है़ जिसमें पटना सहित मंडल के चार बड़े स्टेशनों पर धमाका करने एवं ट्रेनों को निशाना बनाने की बात कहीं गयी है़ सूचना के बाद रेलवे जोन हाजीपुर के सभी आरपीएफ पोस्ट को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है़ इस कड़ी में मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड की सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गयी है़ समस्तीपुर मंडल आरपीएफ कंट्रोल से बापूधाम मोतिहारी आरपीएफ थाना को सूचना प्राप्त हुआ है़
रेलखंड के सभी थाना को रेल संपत्ति एवं यात्रियों की सुरक्षा को पुख्ता इंतजाम करने का निर्देश दिया गया है़ मोतिहारी आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप वर्णवाल ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर रेलखंड पर गश्त बढ़ा दी गयी है़ ट्रेनों में ड्यूटी के दौरान स्कॉट पार्टी को तत्पर रहने एवं स्टेशनों पर आने-जाने वाले यात्रियों पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया गया है़