सामान उड़ाने वाले गिरोह का एक बदमाश गिरफ्तार

मोतिहारीः रेल पुलिस ने शनिवार को मेहसी के स्टेशन रोड से एक बदमाश को स्थानीय थाना पुलिस के सहयोग से धर दबोचा. पकड़ा गया बदमाश उरमान मियां है. जो पश्चिमी चंपारण जिला के चनपटिया का रहने वाला है. सूचना पर जीआरपी थानाध्यक्ष शेर सिंह यादव एवं मेहसी थानाध्यक्ष रामप्रमोद सिंह के नेतृत्व में टीम ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2013 4:28 AM

मोतिहारीः रेल पुलिस ने शनिवार को मेहसी के स्टेशन रोड से एक बदमाश को स्थानीय थाना पुलिस के सहयोग से धर दबोचा. पकड़ा गया बदमाश उरमान मियां है. जो पश्चिमी चंपारण जिला के चनपटिया का रहने वाला है. सूचना पर जीआरपी थानाध्यक्ष शेर सिंह यादव एवं मेहसी थानाध्यक्ष रामप्रमोद सिंह के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी कर नाटकीय ढंग से पकड़ा गया. गिरफ्तारी की पुष्टि रेल थानाध्यक्ष श्री यादव ने की.

उन्होंने बताया कि अरमान पर चलती ट्रेन से यात्री के समान उड़ाने पॉकेट मारने एवं चेन स्नेचिंगा के कई मामले दर्ज है. यहां बताते चले कि नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर रेल खंड पर यात्रियों के समान उड़ाने वाले कई गिरोह सक्रिय है. इनमें एक गिरोह का नेतृत्व अरमान करता है. पिछले दिनों मेहसी से बापूधाम मोतिहारी स्टेशन के लिए ट्रेन से सफर कर रहीं महिला यात्री के बैग से लाखों का आभूषण उड़ा लिया गया था. जीआरपी को सूचना मिली है कि आभूषण अरमान के गिरोह के बदमाशों ने ही उड़ायी है. जिसमें अरमान का सक्रिय भूमिका है. रेल पुलिस अरमान को हिरासत में रख पूछताछ कर रही है.

Next Article

Exit mobile version