मोतिहारीः माड़ीपुर रेल ओवर ब्रिज के तीन दिन बाद कपरपुरा-मुजफ्फरपुर स्टेशन के बीच ट्रेनों का परिचालन शुरू होने पर शनिवार को मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेल खंड पर ट्रेनों के परिचालन का दबाव बना रहा.
परिचालन बाधित रहने के कारण अलग अलग स्टेशनों पर खड़ी माल गाड़ियों एवं ट्रेनों के आवागमन से यात्री ट्रेन भी प्रभावित हुए. लंबी दुरी की एक्सप्रेस ट्रेन सहित कई लोकल एक्सप्रेस एवं सवारी गाड़ियां नियत समय से घंटों विलंब से बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पहुंची. आनंद बिहार से मुजफ्फरपुर जाने वाली 12558 डाउन सप्तक्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस दस घंटा, अप एव डाउन मिथिल एक्सप्रेस तीन घंटा विलंब से पहुंची. जबकि रेल की अन्य ट्रेन भी नियत समय से घंटों विलंब रहीं. तीसरे दिन परिचालन शुरू होने के कारण गाड़ियों में यात्री भीड़ भी अधिक रहीं. वही शनिवार को भी रक्सौल से हाजीपुर जाने वाली इंटर सिटी एक्सप्रेस रद्द रहा.