15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवेली दुल्हन को ससुराल वालों ने पीट कर घर से निकाला

मोतिहारीः बंजरिया थाना क्षेत्र के सिंघिया हिवन गांव में ससुराल वालों ने नवेली दुल्हन मनीषा कुमारी को दहेज के लिए मारपीट कर घर से निकाल दिया. उसकी शादी पिछले जुलाई महीने में महंथ महतो के साथ हुई थी. फिलहाल वह अपने मायके बंजरिया में रह रही है. पीड़िता ने महिला थाना में आवेदन देकर पति […]

मोतिहारीः बंजरिया थाना क्षेत्र के सिंघिया हिवन गांव में ससुराल वालों ने नवेली दुल्हन मनीषा कुमारी को दहेज के लिए मारपीट कर घर से निकाल दिया. उसकी शादी पिछले जुलाई महीने में महंथ महतो के साथ हुई थी. फिलहाल वह अपने मायके बंजरिया में रह रही है. पीड़िता ने महिला थाना में आवेदन देकर पति महंथ महतो व सास को आरोपित किया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

प्राथमिकी के अनुसार, बंजरिया के त्रिलोकी महतो की पुत्री मनीषा की शादी पिछले जुलाई महीने में सिंघिया हिवन गांव के महंथ महतो के साथ हुई. शादी के बाद पति व सास दहेज में सोने का चेन, अंगूठी, टीवी व नकद की मांग को लेकर मनीषा को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे. कभी हत्या कर रेलवे लाइन पर फेंकने तो कभी जिंदा जलाने की धमकी देते थे. 26 नवंबर को महंथ 10-15 अज्ञात के साथ मिल कर मनीषा के चाचा, चाची, पिता व भाई को पीटा तथा जान से मारने की धमकी दी. थानाध्यक्ष शारदा प्रसाद सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें