17 घर जलकर राख
कल्याणपुर : प्रखंड के पकड़ीदीक्षित पंचायत के हनुमान नगर गांव में बीती रात अगलगी की घटना में 17 घर जल कर राख हो गयी. महिंद्र राय की घर में लगी आग ने देखते-देखते 16 घरों को अपने आगोश में ले लिया. इस अगलगी में भिखन राय, जमुना राय, नगीना राय, भिखारी राय, महेश राय, उमेश […]
कल्याणपुर : प्रखंड के पकड़ीदीक्षित पंचायत के हनुमान नगर गांव में बीती रात अगलगी की घटना में 17 घर जल कर राख हो गयी. महिंद्र राय की घर में लगी आग ने देखते-देखते 16 घरों को अपने आगोश में ले लिया.
इस अगलगी में भिखन राय, जमुना राय, नगीना राय, भिखारी राय, महेश राय, उमेश राय, विष्णु राय, रमेश राय, जगदीश राय, अप्पू राय व मुसमात चमेली का घर जलकर राख हो गया. आगलगी की घटना में खाद्यान्न, कपड़ा, बरतन सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया.
इस बाबत सीओ विजय कुमार राय ने बताया कि इस अगलगी में करीब आठ हजार रुपये की संपति जलकर राख हो गयी. पीड़ितों के बीच 4200-4200 रुपया व 50 किलो चावल व गेहूं का वितरण किया जा रहा है. इस अगलगी की घटना में पीड़ितों को स्थानीय मुखिया वीणा भारती की ओर से बरतन, तीरपाल, साड़ी, कंबल व भोजन की सामग्री दी गयी है.
हादसों में तीन की मौत
केसरिया .74 मार्ग के कुशहर के समीप एक ट्रक के चपेट में आ जाने से एक पांच वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी. मृतक दिलावरपुर निवासी दिलीप कुमावर की पुत्री पिंकी कुमारी बतायी जा रही है, जो अपने नाना वकील सिंह के घर कुशवाहा में रह कर पढ़ाई करती थी.
यह घटना सड़क पार करने के दौरान हुई. ट्रक खजुरिया से केसरिया की ओर आ रही थी. पुलिस ने बीआर06जीबी/6691 ट्रक को जब्त कर थाने ले गयी. थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया गया है. पुलिस ने ढ़ेकहां निवासी चालक रविंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.
मेहसी . थाना क्षेत्र के मंझन छपरा गांव के निकट एनएच 28 पर क्रेन और पल्सर बाइक की टक्कर में बाइक चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी़ घटना शुक्रवार की दोपहर की है़ पुलिस क्रेन संख्या एनएल3ए/1575 व बाइक संख्या डब्ल्यूबी40एक्स/6596 को जब्त कर शव को अंत्यपरीक्षण के लिए मोतिहारी भेज दिया है़
मृत युवक की पहचान सैयद अनवर फैसल पिता सैयद मुजफ्फरपुर आलम आजाद नगर दुर्गापुर पश्चिम बंगाल के रूप में हुई है़ थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मृत युवक मोतिहारी से मुजफ्फरपुर की ओर जा रहा था कि पलटी हुई ट्रक को उठाने के क्रम में युवक चपेट मे आ गया़ युवक से बरामद डायरी व मोबाइल के आधार पर उसके परिजनों को सूचना दी गयी है़
हरसिद्धि : मोतिहारी-अरेराज मुख्य पथ पर मटियरिया पीपल मोड़ के समीप मंगलवार को बाइक के ठोकर से एक महिला प्रमिला देवी घायल हो गयी थी, जिसकी मौत शुक्रवार को इलाज के क्रम में पटना पीएमसीएच में हो गयी़ मृतिका मटियरिया निवासी सत्यनारायण साह की पत्नी बतायी जाती है़
मोतिहारी मुफसिल थाना निवासी मुहम नुरनैन अपने ग्लैमर बाइक संख्या बीआर05क्यू/8806 से मठलोहियार जा रहा था़ मृतिका अपने नाति अभिनंदन कुमार के साथ शाम बाजार जा रही थी कि बाइक से दोनों को ठोकर लग गयी़ परिजनों ने दोनों को मोतिहारी पहुंचाया, जहां डाॅक्टर ने प्रमिला देवी को पटना रेफर कर दिया, जहां उसकी मौत हो गयी़ वहीं अभिनंदन का इलाज मोतिहारी में चल रहा है़ बाइक सवार मुहमद नुरनैन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है़