नाबालिग लड़की की गला घोंट हत्या

जघन्य अपराध . बेलबनवा मोहल्ला में बगीचे के पास दुश्मनी को लेकर दिया घटना को अंजाम मोतिहारी : शहर के बेलबनवा मुहल्ला की एक नाबालिग लड़की को हत्यारों ने गला में रस्सी का फंदा लगा कर मार डाला. घटना शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे की है. उसका शव नगर भवन के पीछे एक बगीचा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2015 4:32 AM
जघन्य अपराध . बेलबनवा मोहल्ला में बगीचे के पास दुश्मनी को लेकर दिया घटना को अंजाम
मोतिहारी : शहर के बेलबनवा मुहल्ला की एक नाबालिग लड़की को हत्यारों ने गला में रस्सी का फंदा लगा कर मार डाला. घटना शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे की है. उसका शव नगर भवन के पीछे एक बगीचा से बरामद किया गया. मृतका छठ्ठु सहनी की 15 वर्षीय पुत्री नीशु कुमारी है. वह शौच करने बगीचा की तरफ गयी थी. इस दौरान उसकी हत्या कर दी गयी. उसके गले पर फंदे का निशान है. नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
घटना को लेकर मृतका के पिता छठ्ठु सहनी ने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. उसने पड़ोसी अनील सहनी, सुनील सहनी, शोभा देवी, बंका सहनी, रम्भु सहनी, सीता देवी, रूपा देवी, सुनैना देवी व राहूल सहनी को आरोपित किया है.आरोपियों से उनलोगों की पुरानी अदावत चल रही है.
इंस्पेक्टर ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.इधर मृतका के पिता छठ्ठु सहनी ने बताया कि नीशु खाना बनाकर नहाने के लिए गरम पानी रख शौच करने घर से बाहर गयी. उस समय उसकी मां भुलन देवी दरवाजे पर बैठी थी, जबकि वह खुद मोतीझील में जलकुंभी साफ कर रहा था.
उसके पुत्र ने मोबाइल पर सूचना दी कि नगर भवन के पीछे बगीचा में नीशु अचेतावस्था में पड़ी है.बगीचा में पहुंच नीशु को उठा कर इलाज के लिए एक चिकित्सक के पास ले गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसने बताया कि पांच महीना पहले नीशु का अपहरण बंका सहनी के पौत्र जिया सहनी ने कर लिया था.
पुलिस के प्रयास से नीशु हरसिद्धि के गायघाट बड़हरवा के कारी सहनी के घर से मुक्त करायी गयी. अपहरण के केस में दो जनवरी को न्यायालय में नीशु की गवाही होने वाली थी. गवाही नहीं हो और सभी आरोपी बाइज्जत बरी हो जाये, इसको लेकर ही जिया सहनी के परिवार वालों ने नीशु को मार डाला. इंस्पेक्टर ने बताया कि सभी बिंदुओं पर गहराई से जांच-पड़ताल की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version