केसरिया :केसरिया खजुरिया मार्ग 174 के नया गांव पान शाला चौक के समीप शनिवार की अहले सुबह अनियंत्रित ट्रक के तीन दुकान को तोड़ते हुए बिजली के पोल से जा टकरायी.
जिसमें संदीप कुमार का होटल राजेश कुमार का किराना दुकान व उपेंद्र कुशवाहा पान दुकान शामिल है. सबसे ज्यादा नुकसान राजेश कुमार का है. राजेश बाल-बाल बच गये है. जो उसी दुकान में सोये थे, इसके पूर्व में भी एक ट्रक ने बिजली के खंभे के तार में फंस गया था, जिसमें कई बाइक क्षतिग्रस्त हो गया था.
ये घटना शनिवार की सुबह करीब चार बजे की बतायी जा रही है.
घटना के बाद गाड़ियों की लंबी कतार लग चुकी थी. बिजली विभाग द्वारा 11 हजार बोल्ट के तार दौराये जाने को लेकर ग्रामीण आक्रोशित थे पुलिस पहुंच कर ग्रामीणों को समझा बुझा कर जाम को हटाया गया.
मौके पर मुखिया पति संजय कुमार, विरेंद्र यादव, सअनि उमेश सिंह, आत्मकिशोर सिंह, विक्रमा सिंह समेत कई पुलिस बल शामिल थे वहीं ट्रक चालक भागने में सफल रहा.
