उपभोक्ताओं ने किया रोड जाम

गैस संचालक के मनमानी का कर रहे थे विरोध पकड़ीदयाल : बैकलॉग व एजेंसी के संचालक की मनमानी के विरूद्ध रविवार को गैस उपभोक्ताओं ने नेहरू चौक को घंटो जाम रखा. सभी उपभोक्ता स्थानीय जय माता दी ग्रामीण गैस वितरण एजेंसी के थे. बाद में बीडीओ अनुराग आदित्य के काफी मशक्कत के बाद जाम टूटा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2015 2:59 AM

गैस संचालक के मनमानी का कर रहे थे विरोध

पकड़ीदयाल : बैकलॉग व एजेंसी के संचालक की मनमानी के विरूद्ध रविवार को गैस उपभोक्ताओं ने नेहरू चौक को घंटो जाम रखा. सभी उपभोक्ता स्थानीय जय माता दी ग्रामीण गैस वितरण एजेंसी के थे.
बाद में बीडीओ अनुराग आदित्य के काफी मशक्कत के बाद जाम टूटा और आवागमन सुचारू हुआ. बीते एक सप्ताह से गैस एजेंसी के कार्यालय में तालाबंदी है. गैस उपभोक्ताओं को गैस के लिए पर्ची नहीं मिल रही है. इसके पीछे संचालक प्रेमशंकर पासवान व कथित साझेदार मुरारी प्रसाद के बीच हुई विवाद मुख्य कारण है. दोनों के बीच विवाद इतना तूल पकड़ा कि प्रशासन ने थाने में गैस वितरण सुनिश्चित कराया. दो दिन गैस बंटा भी नहीं लेकिन रविवार को गैस नहीं बंटा तो उपभोक्ताओं का अहित हो रहा है. उपभोक्ताओं का मानना है कि एजेंसी में अवैध कारोबारी का बोलबाला है.
सबकुछ उसी के इशारे पर होता है. बीडीओ श्री आदित्य ने संचालक से बात करने के बाद बताया कि अगले एक सप्ताह में गैस वितरण में बैकलॉग समाप्त हो जायेगा. वहीं संचालक श्री पासवान ने बताया कि एजेंसी में मुरारी प्रसाद के द्वारा ताला बंद करने के कारण पर्ची नहीं कट रही है. जैसे ही ताला खुलेगा पर्ची कटना शुरू हो जायेगा.

Next Article

Exit mobile version